Bigg Boss 17: Abhishek Kumar के एलिमिनेशन से आग बबूला हुए दर्शक, मेकर्स को दिया 'पक्षपात' का टैग
Bigg Boss 17: खबर है की बिग बॉस 17 से अभिषेक कुमार को समर्थ को थप्पड़ मारने की सजा देते हुए बाहर निकाल दिया है। ऐसे में फैंस और दर्शक कंटेस्टेंट को सपोर्ट करते हुए मेकर्स की सोशल मीडिया पर क्लास लगा रहे हैं।
Bigg Boss 17
Bigg Boss 17: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 17 में इस हफ्ते कई बड़े हंगामे हुए, जिसके बाद टीआरपी ने आसमान छू लिया है। इसी हफ्ते पहले अनुराग डोभाल को घर का रास्ता दिखाया गया। वहीं दूसरी तरफ अभिषेक कुमार ने समर्थ जुरेल को थप्पड़ मारा। ऐसे में इतना बवाल देख सभी के होश उड़ गए थे। लेकिन कुछ देर पहले खबर आई की अभिषेक को घर से बेघर कर दिया गया है। जिससे मेकर्स से दर्शक काफी ज्यादा नाराज हैं और अपने विचार ट्विटर पर ट्वीट कर रहे हैं।
बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) से खबर आई की अंकिता लोखंडे ने दंड देते हुए अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) को शो से बाहर निकाल दिया है। जिसके बाद एक्टर के फैंस आग बबूला हो गए हैं और मेकर्स पर पक्षपात करने का आरोप लगा रहे हैं। एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा कि एक योद्धा तब तक बेकार है जब तक वह दूसरों से ऊपर नहीं उठता और तूफान के बीच में मजबूती से खड़ा नहीं रहता।
वहीं दूसरा यूजर लिखता है कि अभिषेक कुमार ने इस गुंडों को नजरअंदाज करने की पूरी कोशिश की लेकिन वे लगातार उसे धमका रहे थे, उस पर प्रहार कर रहे थे और उन्होंने उसे इस हद तक यातना दी कि उसने अपना नियंत्रण खो दिया और थप्पड़ मारा लेकिन उसके बाद उसने अपने कृत्य के लिए माफी भी मांगी। इसी के साथ कहा जा रहा है की वीकेंड का वार पर सलमान खान अभिसके की घर में फिर से एंट्री करा सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
खुशबू डोगरा author
दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबर...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited