Bigg Boss 17: Abhishek Kumar की मम्मी ने निकाली Isha Malviya की हेकड़ी, जमाने के सामने लाईं सच
Bigg Boss 17: हाल ही में सलमान खान के शो में अभिषेक कुमार की मम्मी ने एंट्री ली जिसका प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अभिषेक की मम्मी ने शो में ईशा मालवीय के झूठ का पर्दाफाश कर दिया। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में जानिए पुरा मामला।

Bigg Boss 17 Promo
Bigg Boss 17: कलर्स टीवी के मसालेदार शो बिग बॉस 17 में घरवालों के परिवार वालों ने एंट्री लेते ही टीआरपी को उपर पहुंचा दिया है। सिर्फ यही नहीं कंटेस्टेंट के घरवालों ने शो में खूब मजे किए साथ ही काफी रोना धोना भी हुआ। अब ऐसे में घर में अभिषेक कुमार की मां ने एंट्री ली है, जिसके बाद उन्होएँ ईशा मालवीय को एक्सपोज किया। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए आखिर ये पूरा मामला है क्या।
बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) के मेकर्स ने एक नया प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) की मम्मी ने एंट्री ली है। प्रोमो के शुरुआत में देखने को मिला की ईशा मालवीय (Isha Malviya) अभिषेक कुमार को एक बार फिर पोक करती हैं। जिससे कंटेस्टेंट गुस्से में आ जाते हैं और दोनों के बीच तू-तू मैं मैं शुरू हो जाती है, अभिषेक ईशा पर जानभूझकर लड़ने का आरोप लगाते हैं। इसी के साथ वो कहते हैं की तुम लोग चले गए हो मैं वापिस आया हूं।
वहीं दूसरी तरफ अभिषेक कुमार की मम्मी घर में एंट्री लेती है, जिसे देख कंटेस्टेंट खूब रोते हैं। मां अपने बेटे को कहती हैं की उनको अभिषेक पर बेहद नाज है। इसी के साथ बिग बॉस ईशा और अभिषेक की मम्मी को थेरेपी रूम में बुलाया, जहां काफी कुछ देखने को मिला। अभिषेक की मम्मी ने ईशा को एक्सपोज करते हुए बताया की कब अंकल ने उनके सामने थप्पड़ मारा या टीवी तोडा। हम गेम खेलने आएं हैं जो बाहर की बातें बाहर ही रहने देते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें

नागा चैतन्य से लड़ाई के बाद माफी नहीं मांगती हैं शोभिता धुलिपाला, ये है इसके पीछे की वजह

Sikandar box office collection day 1: सलमान खान के करियर की सबसे बड़ी ओपनर साबित होगी 'सिकंदर', इतने हजार बिके टिकट्स

Recall: शराब में धुत महेश भट्ट को जब टैक्सी से घर छोड़ने गए सलमान खान-अरबाज खान, भूल गए घर का ही पता

YRKKH Spoiler 26 March: कियारा को धोखा देकर चारु संग एश करेगा अभीर, बच्चे की तैयार में जुटे अरमान-अभिरा

Sikandar VS L2: Empuraan: सलमान खान संग क्लैश पर पृथ्वीराज सुकुमारन का बड़ा बयान, बोले 'क्लैश की कोई बात ही...'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited