होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Bigg Boss 17: Abhishek Kumar की मम्मी ने निकाली Isha Malviya की हेकड़ी, जमाने के सामने लाईं सच

Bigg Boss 17: हाल ही में सलमान खान के शो में अभिषेक कुमार की मम्मी ने एंट्री ली जिसका प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अभिषेक की मम्मी ने शो में ईशा मालवीय के झूठ का पर्दाफाश कर दिया। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में जानिए पुरा मामला।

Bigg Boss 17 PromoBigg Boss 17 PromoBigg Boss 17 Promo
Bigg Boss 17 Promo

Bigg Boss 17: कलर्स टीवी के मसालेदार शो बिग बॉस 17 में घरवालों के परिवार वालों ने एंट्री लेते ही टीआरपी को उपर पहुंचा दिया है। सिर्फ यही नहीं कंटेस्टेंट के घरवालों ने शो में खूब मजे किए साथ ही काफी रोना धोना भी हुआ। अब ऐसे में घर में अभिषेक कुमार की मां ने एंट्री ली है, जिसके बाद उन्होएँ ईशा मालवीय को एक्सपोज किया। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए आखिर ये पूरा मामला है क्या।

बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) के मेकर्स ने एक नया प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) की मम्मी ने एंट्री ली है। प्रोमो के शुरुआत में देखने को मिला की ईशा मालवीय (Isha Malviya) अभिषेक कुमार को एक बार फिर पोक करती हैं। जिससे कंटेस्टेंट गुस्से में आ जाते हैं और दोनों के बीच तू-तू मैं मैं शुरू हो जाती है, अभिषेक ईशा पर जानभूझकर लड़ने का आरोप लगाते हैं। इसी के साथ वो कहते हैं की तुम लोग चले गए हो मैं वापिस आया हूं।

वहीं दूसरी तरफ अभिषेक कुमार की मम्मी घर में एंट्री लेती है, जिसे देख कंटेस्टेंट खूब रोते हैं। मां अपने बेटे को कहती हैं की उनको अभिषेक पर बेहद नाज है। इसी के साथ बिग बॉस ईशा और अभिषेक की मम्मी को थेरेपी रूम में बुलाया, जहां काफी कुछ देखने को मिला। अभिषेक की मम्मी ने ईशा को एक्सपोज करते हुए बताया की कब अंकल ने उनके सामने थप्पड़ मारा या टीवी तोडा। हम गेम खेलने आएं हैं जो बाहर की बातें बाहर ही रहने देते हैं।

End Of Feed