Bigg Boss 17: ईशा और समर्थ की हरकत पर फूटा अभिषेक कुमार के पापा का गुस्सा, सलमान खान से की ये दरख्वास्त
Bigg Boss 17 Abhishek Kumar Father Angry On Isha Malviya And Samarth Jurel: 'बिग बॉस 17' के अभिषेक कुमार का शो से पत्ता कट चुका है। वहीं अब खबर आ रही है कि अभिषेक कुमार के पापा ने ईशा मालवीय और समर्थ जुरेल पर नाराजगी जाहिर की है।
ईशा-समर्थ पर नाराज हुए अभिषेक कुमार के पिता
Bigg Boss 17 Abhishek Kumar Father Angry On Isha Malviya And Samarth Jurel: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 17' ने सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। खासकर शो के कंटेस्टेंट अभिषेक कुमार चर्चा में बने हुए हैं। दरअसल, ईशा मालवीय और समर्थ जुरेल ने जमकर अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) को पोक किया था, जिससे नाराज होकर अभिषेक कुमार ने समर्थ पर हाथ उठा दिया था। इस घटना के बाद जहां ईशा मालवीय और समर्थ जुरेल निशाने पर आ गए हैं तो वहीं कई सितारों ने अभिषेक कुमार को जमकर सपोर्ट किया है। अभिषेक कुमार के एलिमिनेशन की खबरों के बीच अब उनके पापा ने भी ईशा मालवीय और समर्थ जुरेल पर नाराजगी जाहिर की है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17: अंकित गुप्ता के बाद 'उडारियां' की इस एक्ट्रेस ने खोली ईशा मालवीय की पोल, सबके सामने बताया 'झूठी'
'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17) के अभिषेक कुमार के पापा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह ईशा मालवीय और समर्थ जुरेल पर तंज कसते दिखे। इतना ही नहीं, उन्होंने सलमान खान से भी गुजारिश की। अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) के पिता ने कहा, "बिग बॉस में हर कोई एक-दूसरे को पोक करता है। लेकिन ईशा और समर्थ जो कर रहे हैं, वैसा कोई नहीं करता। उसकी मेंटल हेल्थ का मजाक बनाना, उसके बाप पर बोलना। उसको परेशान करना, हर किसी को पता है कि उसे फोबिया है, लेकिन उसके बाद भी उसपर कंबल डालना। यहां तक कि उसके मुंह में टिशू डालना। मेरा बेटा इतना भावुक है कि अगर वह किसी को चोट लगे देखता है तो वह रोने लगता है।"
'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17) केअभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) के पापा ने सलमान खान का नाम लेते हुए हाथ जोड़े और कहा, "सलमान खान जी आपका बहुत बड़ा दिल है, मेरे बेटे को माफ कर दो। उसे बिग बॉस में दोबारा मौका दो।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
आशना मलिक author
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी ह...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited