Exclusive! Vicky Jain के Ankita Lokhande पर हाथ उठाने पर Aishwarya Sharma ने तोड़ी चुप्पी, घर से बाहर आकार बताया बिग बॉस का हाल

Aishwarya Sharma Interview : टीवी अदाकारा ऐश्वर्या शर्मा हाल ही में बिग बॉस 17 के घर से एविक्ट हो गई है। बाहर आने के बाद उन्होंने पहली बार टेली टॉक से बातचीत की और घर के अंदर रहने का अपना अनुभव बताया। एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें यकीन नहीं था कि मैं इतनी जल्दी......

Aishwarya Sharma Interview

Aishwarya Sharma Interview : टीवी का पॉपुलर शो बिग बॉस 17 इन दिनों छाया हुआ है। शो में लगातार नया हंगामा देखने को मिल रहा है, वहीं शो से बीती रात टीवी की पॉपुलर हसीना और बिग बॉस 17 ट्रॉफी की दावेदार ऐश्वर्या शर्मा( Aishwarya Sharma) को घर से एविक्ट कर दिया गया। हाल ही में हसीना ने घर से बाहर निकलकर टेली टॉक से खास बातचीत की और अपनी बिग बॉस जर्नी को साझा किया। उन्होंने घर के अंदर के सभी राज खोले और बताया कि ईशा मालवीय को लेकर कई खुलासे किए।

टीवी अदाकारा ऐश्वर्या शर्मा हाल ही में बिग बॉस 17 के घर से एविक्ट हो गई है। वह बीती रात रविवार को बिग बॉस 17 के घर से बाहर आ गई। बाहर आने के बाद उन्होंने पहली बार टेली टॉक से बातचीत की और घर के अंदर रहने का अपना अनुभव बताया। एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें यकीन नहीं था कि मैं इतनी जल्दी बाहर आऊँगी, मुझे लगा था कि मैं ट्रॉफी लेकर ही आऊँगी। ऐश्वर्या ने कहा कि ईशा मालवीय( Isha Malviya) ने उन्हें जानबूझकर घर से निकाल है उनकी साजिश कामयाब हुई। ईशा के साथ दुश्मनी पर ऐश्वर्या ने कहा कि वह उन्हें बहुत ज्यादा इरिटेटिंग लगती हैं

End Of Feed