Bigg Boss 17: सलमान के भाई अरबाज-सोहेल के मजाक से दुखा Aishwarya Sharma का दिल, कहा 'ये लोग गलत दिखाना'...

Bigg Boss 17: हाल ही के बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) के एपिसोड में देखा गया की कैसे अरबाज और सोहेल के मजाक से ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) का दिल दुखा। आखिर ये पूरा मामला है क्या जानिए इस खास रिपोर्ट में।

Bigg Boss 17: Aishwarya Sharma Disappointed from arbaaz and sohail

Bigg Boss 17: कलर्स टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस 17 के मेकर्स और भी ज्यादा मजेदार और मसालेदार बनाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। सलमान खान भी हर हफ्ते सभी घरवालों को फटकार लगाते हैं, जससे टीआरपी में छाप्पर्दफाद मिल रही है। इस हफ्ते भी बिग बॉस टीआरपी लिस्ट में टॉप 5 में है। हाल ही में शो में देखा गया की कैसे ऐश्वर्या शर्मा दुखी हो कर नील भट्ट से बात कर रही होती हैं। आखिर ऐसा क्या हुआ दोनों के बीच जानिए इस खास रिपोर्ट में।

संबंधित खबरें

दरअसल बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) के एक वीकेंड का वार पर सलमान खान (Salman Khan) के भाई सोहेल और अरबाज नजर आए थे। ऐसे में एपिसोड के दौरान दोनों भाइयों ने नील भट्ट (Neil Bhatt) और ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) की एक्टिंग कर के दिखाई थी। ऐसे में एक्ट्रेस अपने पति से कहती हैं कि शायद लोग ये दिखाने की कोशिश कर रहे हैं की तुम मुझसे डरते हो। अगर ऐसा है तो तुम मुझे बता सकते हो। लेकिन नील भट्ट कहते हैं कि तुम मुझे से लड़ना चाहती हो क्या, और मैं इस पर जवाब क्यों दूं।

संबंधित खबरें

ऐश्वर्या कहती हैं की लोग हमें गलत दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। इसी के साथ पिछले हफ्ते घर से सना रईस खान बाहर हुई हैं। साथ ही इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नील भट्ट, विक्की जैन, खानजादी और अभिषेक कुमार नॉमिनेट हुए हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed