Bigg Boss 17 : Munawwar की छवि बिगड़ने पर टूटा दोस्त Aly Goni का दिल, कहा- बीबी सब खराब करना चाहते....

Aly Goni Tweet in Favour of Munawwar Faruqui :आयशा खान( Ayesha Khan) ने घर में आते ही मुनव्वर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। आयशा ने मुनव्वर पर कई आरोप लगाए हैं अब अपने दोस्त को बचाने के लिए टीवी स्टार अली गोनी बीच में आए हैं और उन्होंने मुनव्वर के लिए ट्वीट भी किया है।

Aly Goni Tweet in Favour of Munawwar Faruqui

Aly Goni Tweet in Favour of Munawwar Faruqui

Aly Goni Tweet in Favour of Munawwar Faruqui : बिग बॉस सीजन 17( Bigg Boss 17) इन दिनों छाया हुआ है । शो में रोजाना नया ड्रामा देखने को मिल रहा है जो फैंस को खूब एंटरटेन कर रहा है। हाल ही में बिग बॉस के घर पर नई वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है जो सबके बीच खूब वायरल हो रही है ये कोई और नहीं बल्कि मुनव्वर फारूकी( Munawwar Faruqui) पर आरोप लगाने वाली आयशा खान( Ayesha Khan) है जिसने घर में आते ही मुनव्वर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। आयशा ने मुनव्वर पर कई आरोप लगाए हैं अब अपने दोस्त को बचाने के लिए टीवी स्टार अली गोनी बीच में आए हैं और उन्होंने मुनव्वर के लिए ट्वीट भी किया है।

अली गोनी( Aly Goni) पहले भी मुनव्वर फारुकी के समर्थन में काफी मुखर रहे हैं और अब जब उनकी छवि खराब हो सकती है, तो गोनी फिर से उनके समर्थन में सामने आए। ट्विटर पर एली ने लिखा, "पता नहीं इस शो में क्या हो रहा है लेकिन यह बहुत दुखद है। मेरा मतलब है कि आप ऐसा नहीं कर सकते। आप इस तरह सार्वजनिक रूप से किसी की छवि को नष्ट नहीं कर सकते.. हाउसमेट कुछ भी बोले वो अलग बात है लेकिन बीबी लोग किसी को ऐसे भेजते हैं और आपकी छवि को नष्ट करने की कोशिश करते हैं। यह उनकी निजी जिंदगी है। दुखद।"

बताते चले कि आयशा खान ने हाल ही मुनव्वर फारूकी के खिलाफ इंटरव्यू दिया था और कहा था कि वह टू टाइमिंग कर रहा है। वह बाहर ब्रेकअप कर के आया था लेकिन यहां बता रहा है कि वह रिलेशनशिप में है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited