BB 17: नेशनल टेलिविजन पर अंकिता लोखंडे ने दी पति को गाली, भड़के विक्की जैन बोले- तू मुझसे बात...

Bigg Boss 17: बिग बॉस के घर में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के बीच में जमकर झगड़ हो रहे हैं। दोनों को झगड़ते हुए देखकर फैंस निराश हो गए हैं। अंकिता ने बीते एपिसोड में विक्की को नेशनल टेलिविजन पर गाली दे दी।

Ankita lokhande and Vicky jain (credit pic: instagram)

Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 में अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और विक्की जैन (Vicky Jain) अक्सर लड़ते- झगड़ते नजर आते हैं। दोनों के बीच में आए दिन लड़ाई होती रहती हैं। वीकेंड का वार पर सलमान खान ने भी अंकिता और विक्की को समझाया था कि वो क्या दिखाने चाहते हैं उनके ऊपर है। बीते एपिसोड में अंकिता और विक्की के बीच में फिर से झगड़ा होता है। दरअसल अंकिता विक्की को सोने के लिए बुलाती है। लेकिन विक्की अपने दोस्तों के साथ बातचीत करते हुए दिखाई देते हैं। विक्की को इस तरह मस्ती- मजाक करते हुए देखकर अंकिता उन्हें गुस्से में गाली दे देती है। इस बात को लेकर विक्की नाराज हो जाते हैं।

विक्की अंकिता से कहते हैं, कौन अपने पति को गाली देता है। इस तरह से नेशनल टेलिविजन पर गाली देना सही है। अगर मैं ऐसा करता तो। तेरा ये बिहेवियर सही है क्या। अंकिता अपने इस बिहेवियर के लिए विक्की से माफी मांगती हैं। वो कहती हैं कि मैं गुस्से में थी इसलिए मुंह से गाली निकल गई।

अंकिता ने विक्की को गाली दी

विक्की कहते हैं कि अभी मुझसे बात मत कर। वो उन्हें झटक देते हैं। अगले दिन दोनों के बीच में सब ठीक हो जाता है। मेकर्स ने शो का नया प्रोमो शेयर किया है। प्रोमो में बिग बॉस विक्की के मकान का तबादला कर देते हैं जिसकी वजह से अंकिता विक्की से नाराज हो जाती है। दोनों के बीच में इस बात को लेकर जमकर झगड़ा होता है। इतना ही नहीं अंकिता विक्की से कहती हैं कि भूल जा हम शादीशुदा है।

End Of Feed