Bigg Boss 17: Ankita Lokhande ने दी Vicky Jain को दूसरी शादी की सलाह, कहा 'अभी तू सिर्फ 40 का है'...

Bigg Boss 17: सलमान खान के शो बिग बॉस 17 में इन दिनों अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के बीच मतभेत ज्यादा देखने को मिल रहे हैं। एक एपिसोड के दौरान देखा गया की खुद एक्ट्रेस अपने पति को दूसरी शादी के लिए कह रही हैं। इस रिपोर्ट में पढ़िए आखिर ये पूरा मामला है क्या।

Bigg Boss 17

Bigg Boss 17: कलर्स टीवी के मसालेदार शो बिग बॉस 17 में इन दिनों काफी कुछ नया देखने को मिल रहा है। घर में हर कंटेस्टेंट के परिवार वाले एंट्री ले रहे हैं फैमिली वीक के लिए। ऐसे में अंकिता लोखंडे की सासू मां और मां एंट्री ली, जिसके बाद तो कई कलेश देखने को मिले। अब ऐसे में अंकिता लोखंडे ने पति विक्की को ऐसी बात की कही जिसे सुन सभी के होश उड़ गए। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए पूरी खबर आखिर ये मामला है क्या।

टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और पति विक्की जैन (Vicky Jain) के बीच चल रहे कलेश खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं। बात इतनी बढ़ गई है की दोनों के परिवार वालों की इस मामले में आना पड़ा। बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) के घर में कई बार अंकिता को पति पर हाथ उठाते हुए और जलन खाते हुए देखा गया। ऐसे में एक एपिसोड में देखा गया की एक्ट्रेस अपने पति को दूसरी शादी करने की सलाह देती है। वो कहती हैं की जा दूसरी ढूंढ ले तू अपनी, वैसे भी तुम 40 के हो मेरा हो गया है अब।

मैं नहीं रहूंगी सॉफ्ट या हार्ड तुझे प्रॉब्लम है तू ढूंढ। बाद में ये बात विक्की कहते हैं की लड़ाई रिश्ते में आम बात है, लेकिन जो तू मुंह बनाती है वो गलत है। जिसे सुन एक्ट्रेस कहती हैं की अब तेरे अंदर मेरे लिए प्यार खत्म है। इसी के साथ हाल ही में विक्की जैन की मां ने इंटरव्यू दिया है मीडिया को वो दोनों की शादी के खिलाफ थीं। विक्की के परिवार वालों के कभी सपोर्ट नहीं किया था।

End Of Feed