Bigg Boss 17 : अंकिता और खानजादी के बीच छिड़ा युद्ध, लोग बोले, "अब जागी टीवी की शेरनी.....

Bigg Boss 17 : बिग बॉस के लेटेस्ट प्रोमो के अनुसार अंकिता लोखंडे और खानजादी के बीच तीखी बहस हो जाती है, दोनों की लड़ाई इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि सभी घरवालों को बीच में आना पड़ता है। आइए आपको बताते हैं आज शो में क्या ड्रामा होने वाला है।

Bigg Boss 17 Ankita-Khanzadi fight

Bigg Boss 17 : बिग बॉस 17 को शुरू हुए 5 दिन हो गए हैं । शो में एक से बढ़कर एक ड्रामा फैंस को देखने मिल रहा है। सलमान खान के शो में हर फील्ड से आए कंटेस्टेंट अपना पैर जमाने की कोशिश में लगे हुए हैं। पिछले एपिसोड की बात करें तो बिग बॉस ने अंकिता लोखंडे( Ankita Lokhande) को थैरेपी रूम में बुलाया था और घर में चल रही लड़ाई के बारे में सलाह मांगी थी। जिसके बाद अंकिता ने अपना असली रूप दिखाया और घर की कमान संभाली। लेकिन इस चक्कर में उनकी लड़ाई खानजादी से हो गई।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

बिग बॉस के लेटेस्ट प्रोमो के अनुसार अंकिता लोखंडे और खानजादी के बीच तीखी बहस हो जाती है, दोनों की लड़ाई इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि सभी घरवालों को बीच में आना पड़ता है। आइए आपको बताते हैं आज शो में क्या ड्रामा होने वाला है। दरअसल अंकिता लोखंडे पूरे घर को कहती है कि वह खानजादी को इग्नोर करें,यह बात खानजादी सुन लेती है। दोनों के बीच बहस हो जाती है और एक दूसरे को चुप होने के लिए बोलती हैं। खानजादी अंकिता को कहती हैं कि वह सीरियल नहीं करती और अब नाटक नहीं कर रही। अंकिता खानजादी की बातों को ड्रामा बताती है।

संबंधित खबरें
End Of Feed