Bigg Boss 17: विक्की जैन के गुस्से को डिफेंड करती दिखीं अंकिता लोखंडे, कहा-'उसकी आंखों में प्यार है..'
Bigg Boss 17: टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे इन दिनों सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 17 में नजर आ रही हैं। अंकिता ने अपने पति विक्की जैन के साथ घर में एंट्री ली है। इस बीच दोनों एक दूसरे से काफी लड़ते-झगड़ते नजर आ रहे हैं। अब बीबी 17 के लेटेस्ट एपिसोड में अंकिता, विक्की को डिफेंड करती नजर आ रही हैं।
Bigg Boss 17: Ankita Lokhande Defends her husband
Bigg Boss 17: टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) इन दिनों सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) में नजर आ रही हैं। अंकिता ने अपने पति विक्की जैन के साथ घर में एंट्री ली है। बिग बॉस के घर में अंकिता कई बार ये खुलासा कर चुकी हैं कि यहां आना उनका नहीं बल्कि विक्की जैन का सपना था। विक्की, बिग बॉस के हमेशा से ही फैन रहे हैं। इस वजह से उन्हें यहां आना था। बिग बॉस 17 में विक्की जैन और अंकिता लोखंडे के बीच कई लड़ाई-झगड़े देखने को मिल रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 17: सुशांत सिंह राजपूत संग ब्रेकअप पर बोलीं अंकिता लोखंडे, कहा, '7 साल बाद प्यार खत्म..'
हालांकि यूजर्स का मानना है कि ये नॉर्मल पति-पत्नी वाले लड़ाई झगड़े नहीं हैं। अंकिता पर गुस्सा करते वक्त विक्की जैन काफी बुरा-भला भी बोल देते हैं, जिस वजह से फैंस उन्हें एक टॉक्सिक हसबैंड भी बुला रहे हैं। इस बीच अब अंकिता अपने पति के गुस्से को डिफेंड करती नजर आ रही है। आइए उनके बयान पर एक नजर डालते हैं।
‘उनकी आंखों में मुझे प्यार दिखता है’
विक्की जैन के गुस्से को लेकर बात करते हुए अंकिता लोखंडे ने खानजादी के सामने खुलासा किया है। बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में अंकिता ने कहा, ‘वो जब गुस्सा भी कर रहे होते हैं ना तो मुझे उनकी आंखों में वो प्यार नजर आता है।’
अंकिता का ये कमेंट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। लोगों का मानना है कि अंकिता लोखंडे प्यार में अपनी सेल्फ रिस्पेक्ट तक भूल चुकी हैं और बातों ही बातों में विक्की जैन कई बार उनके साथ गलत व्यवहार करते नजर आते हैं। सोशल मीडिया पर विक्की जैन और अंकिता लोखंडे के रिश्ते को काफी ट्रोल किया जा रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
माधव शर्मा author
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited