Bigg Boss 17: Ankita Lokhande को लग रहा है Vicky Jain की मां से मिलने में डर, कहा 'मैं कैसे मिलूंगी उन्हें'...

Bigg Boss 17 News: रियलिटी शो बिग बॉस 17 के एक एपिसोड में दिखाया गया की अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) को शो खत्म होने के बाद इस इंसान से मिलने में डर लग रहा है। जानिए आखिर ये पूरा मामला है क्या जानिए टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में।

Bigg Boss 17 News

Bigg Boss 17 News

Bigg Boss 17 News: कलर्स टीवी के मसालेदार शो बिग बॉस 17 दिन भर दिन मजेदार होते जा रहा है। ऐसे में घर में आए कपल अंकिता लोखंडे और पति विक्की जैन अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। घर में चल रहे कलेश से घरवाले समेत दर्शक भी काफी ज्यादा पक चुके हैं। ऐसे में अब अंकिता लोखंडे ने शो के बाद इस इंसान से मिलने में डर जाहिर किया है, आखिर ये कौन शख्स हैं जानिए टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में।

बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) में एक एपिसोड के दौरान अंकिता (Ankita Lokhande) विक्की बात करते हुए कहती हैं कि आपको क्या लगता है, मैं आपके घर के हिसाब से ढली नहीं? मैंने कभी दिखाया मैं ऐसी हूं। समाज में गई, सब कुछ किया, प्यार से किया, स्वीकार करके किया, बहुत दिल से किया। क्या मम्मी को मुझे लेके जाके नाज़ नहीं होता था? जिसपर विक्की (Vicky Jain) कहते हैं कि परिवार ने उसे उसके व्यवहार के कारण स्वीकार किया और यदि वे अब उससे नाराज हैं, तो यह उसके व्यवहार के कारण है।

ऐसे में अंकिता लोखंडे ने बताया की शो खत्म होने के बाद मैं मम्मी का सामना कैसे करुँगी? मेरे पास अभी यही प्रश्न है, उन्होंने इतने बड़े बयान दिए मुझे नहीं पता कि उनका सामना कैसे करूं। मैं विकी को नहीं जानती क्योंकि वह मुझसे बहुत परेशान है इसलिए मुझे नहीं पता कि मैं उससे क्या कहूंगी। सचमुच, मैं डरी हुई हूं। मैं यह महसूस कर रही हू।" दरसल कुछ समय पहले विक्की जैन की मां ने मीडिया में कहा की उनका परिवार इस शादी के खिलाफ था जिसको लेकर खूब कंट्रोवर्सी हुई थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

खुशबू डोगरा author

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited