Bigg Boss 17: विक्की को पराई औरत संग देख जल-भुन गईं अंकिता लोखंडे, पति ने भी मुनव्वर का नाम लेकर मारे ताने

Bigg Boss 17 Ankita Lokhande Vicky Jain Fight: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 17' में इन दिनों उथल-पुथल मची हुई है। शो का एक प्रोमो वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें विक्की जैन को मन्नारा चोपड़ा संग बैठा देख अंकिता लोखंडे जल-भोुन गईं।

'बिग बॉस 17'

'बिग बॉस 17'

Bigg Boss 17 Ankita Lokhande Vicky Jain Fight: सलमान खान का धमाकेदार शो 'बिग बॉस 17' इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। शो में जहां एक तरफ अभिषेक कुमार पर तलवार लटकी हुई है तो वहीं मुनव्वर फारूकी और आयशा खान का मसला भी सुलझने का नाम नहीं ले रहा है। इन सबके बीच अब अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की तकरार भी बढ़ती ही जा रही है। हाल ही में 'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17) का एक प्रोमो वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande), विक्की जैन से मन्नारा चोपड़ा को लेकर लड़ती नजर आईं।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17: आयशा की हॉटनेस देख फिसली Vicky Jain की जुबान Ankita Lokhande के सामने गाया भीगे होंठ तेरे गाना

'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17) के प्रोमो वीडियो में नजर आया कि विक्की जैन (Vicky Jain) दिल वाले कमरे में मन्नारा चोपड़ा के सामने बैठकर खाना खा रहे होते हैं। वह उनसे पूछते हैं कि तूने खाना नहीं खाया और तू उदास भी लग रही है। तभी वहां अंकिता लोखंडे आ जाती हैं और उन्हें साथ देख जल जाती हैं। अंकिता बिना कुछ कहे ही वहां से चली जाती हैं, ऐसे में विक्की जैन उनके पीछे-पीछे जाते हैं। कमरे में साथ आते ही अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की लड़ाइयां शुरू हो जाती हैं। अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande), विक्की से कहती हैं कि तुझे अगर मन्नारा के साथ बैठना है तो मुझे कोई परेशानी नहीं है। इसपर विक्की ने जवाब दिया कि तुझे परेशानी है, तू परेशानी दिखाते हुए ही आई। तू दिन भर मुन्ना के साथ बैठकर खाना, चाय ये सब करती है तो मैं तुझे कुछ कहता हूं।

'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17) के प्रोमो वीडियो में नजर आया कि अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) जवाब देती हैं कि मैं बार-बार उसके रूम में जाकर नहीं बैठती। इसपर विक्की ने कहा, "मैं क्या दस बार उसके कमरे में जाता हूं। मैं अकेले खाना खा नहीं सकता, इसलिए उसके कमरे में गया। क्या गलत है, कुछ गलत कर रहा हूं?" इस पर अंकिता गुस्से में कहती हैं, "तुझे बैठना है उसके साथ, जा बैठा रह, चिपका रह उससे।" विक्की जैन का पारा भी कम नहीं होता। वह अंकिता को ताने मारते हुए कहते हैं, "तू मुन्ना का हाथ पकड़कर बैठती है, वो मायूस होता है तो तू गले लगाती है। तू मुनव्वर से बात नहीं करेगी। मैं मन्नारा से नहीं करूंगा, तू मुनव्वर से नहीं करेगी।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आशना मलिक author

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited