Bigg Boss 17: अंकिता लोखंडे हैं इस बार की सबसे महंगी कंटेस्टेंट! हर हफ्ते के लिए चार्ज कर रही हैं इतने लाख रुपये

Bigg Boss 17: कलर्स टीवी का मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 17 ऑनएयर हो चुका है। शो के होस्ट सलमान खान ने सभी कंटेस्टेंट्स से दर्शकों को मिलवाया। शो में अंकिता लोखंडे ने अपने पति विक्की जैन के साथ एंट्री ली। रिपोर्ट्स के अनुसार, अंकिता घर की सबसे महंगी कंटेस्टेंट हैं।

Ankita Lokhande (credit pic: instagram)

Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। शो में सभी कंटेस्टेंट्स की एंट्री हो चुकी है। इन सभी कंटेस्टेंट्स में सबसे ज्यादा बज अंकिता लोखंडे और विक्की जैन को लेकर था। शो के प्रीमियर से पहले खबरें आ रही थीं कि अंकिता शो में 200 ड्रेसेज लेकर आने वाली हैं। हालांकि शो के प्रीमियर पर इस बात को अफवाह बताया था। अब खबरें आ रही हैं कि अंकिता लोखंडे़ सबसे महंगी कंटेस्टेंट हैं। शो में मुनव्वर फारुकी और अंकिता को सबसे ज्यादा पैसे मिले हैं।

रिपोर्ट्स के अनुसार, अंकिता लोखंडे को हर हफ्ते के लिए करीब 12 लाख रुपये मिल रहे हैं। वहीं, मुनव्वर को भी पर वीक 7 से 8 लाख रुपये मिल रहे हैं। मुनव्वर ने प्रीमियर पर बताया था कि उन्हें बिग बॉस 16 भी ऑफर हुआ था। लेकिन आखिरी वक्त में एमसी स्टैन से रिप्लेस कर दिया गया था। मुनव्वर शो के स्ट्रांग कंटेस्टेंटस लग रहे हैं।

End Of Feed