Bigg Boss 17: अंकिता लोखंडे हैं इस बार की सबसे महंगी कंटेस्टेंट! हर हफ्ते के लिए चार्ज कर रही हैं इतने लाख रुपये
Bigg Boss 17: कलर्स टीवी का मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 17 ऑनएयर हो चुका है। शो के होस्ट सलमान खान ने सभी कंटेस्टेंट्स से दर्शकों को मिलवाया। शो में अंकिता लोखंडे ने अपने पति विक्की जैन के साथ एंट्री ली। रिपोर्ट्स के अनुसार, अंकिता घर की सबसे महंगी कंटेस्टेंट हैं।
Ankita Lokhande (credit pic: instagram)
Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। शो में सभी कंटेस्टेंट्स की एंट्री हो चुकी है। इन सभी कंटेस्टेंट्स में सबसे ज्यादा बज अंकिता लोखंडे और विक्की जैन को लेकर था। शो के प्रीमियर से पहले खबरें आ रही थीं कि अंकिता शो में 200 ड्रेसेज लेकर आने वाली हैं। हालांकि शो के प्रीमियर पर इस बात को अफवाह बताया था। अब खबरें आ रही हैं कि अंकिता लोखंडे़ सबसे महंगी कंटेस्टेंट हैं। शो में मुनव्वर फारुकी और अंकिता को सबसे ज्यादा पैसे मिले हैं।
ये भी पढ़ें- Tiger 3 Trailer Twitter Review: सलमान -कैटरीना के दमदार एक्शन ने जीता फैंस का दिल, इंटेस लुक में नजर आए इमरान हाशमी
रिपोर्ट्स के अनुसार, अंकिता लोखंडे को हर हफ्ते के लिए करीब 12 लाख रुपये मिल रहे हैं। वहीं, मुनव्वर को भी पर वीक 7 से 8 लाख रुपये मिल रहे हैं। मुनव्वर ने प्रीमियर पर बताया था कि उन्हें बिग बॉस 16 भी ऑफर हुआ था। लेकिन आखिरी वक्त में एमसी स्टैन से रिप्लेस कर दिया गया था। मुनव्वर शो के स्ट्रांग कंटेस्टेंटस लग रहे हैं।
किचन एरिया में अंकिता ने मचाया बवाल
शो में आते ही कंटेस्टेंट्स ने अपनी -अपनी गेम खेलना शुरू कर दी है। अंकिता को किचन एरिया में खाना बनाने की ड्यूटी मिलती हैं। एक्ट्रेस साफ- साफ मना कर देती है। इस बात को लेकर घर में जमकर बवाल होता है। शो में ऐश्वर्या शर्मा, नील भट्ट, ईशा मालवीय, रिंकू धवन समेत टीवी के कई चहेते स्टार्स ने हिस्सा लिया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
प्रियंका झा author
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं।...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited