Bigg Boss 17: नेशनल टेलीविजन पर अंकिता लोखंडे ने मारी विक्की को लात, कहा 'भूल जा हम शादीशुदा है'....
Bigg Boss 17: कलर्स टीवी के फेमस रियलिटी शो बिग बॉस 17 का नया प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। ऐसे में देखा गया की कैसे नेशनल टेलीवजन पर अंकिता लोखंडे और विक्की की शादी के बीच दरार आ गई है।
Bigg Boss 17 Latest Promo
Bigg Boss 17: सलमान खान के कंट्रोवर्सिअल शो बिग बॉस 17 में हंगामा खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। कोई ना कोई कंटेस्टेंट आपस में भीड़ रहा है। शो में ऐसे कई कंटेस्टेंट हैं जो अपने मास्टरमाइंड दिमाग से खूब कम्पटीशन दे रहे हैं। हाल ही में सोशल मीडिया अकाउंट पर शो के मेकर्स ने आने वाले एपिसोड को लेकर एक प्रोमो शेयर किया है। प्रोमो में दिखाया गया की अंकिता लोखंडे विक्की जैन से बेहद ही खफा है, साथ ही एक्ट्रेस ने अपने पति को लात भी मारी। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए आखिर पूरा मामला है क्या।
प्रोमो के शुरुआत में दिखाया गया की बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) सभी घरवालों के तबादला कर देते हैं। साथ ही ऐसे में विक्की जैन (Vicky Jain) को दिल के मकान से निकालकर दिमाग में भेज दिया है। ऐसे में बिग बॉस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) से कहते हैं की आप क्यों इतनी उदास हो रही हैं, जिसके लिए मुंह उतरा हुआ है वो तो वहां नाच रहा है बहुत। ऐसे में अंकिता का पारा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है। ऐसे में विक्की जैन जब उन्हें समझाने आते हैं तो अंकिता उन्हें लात मार देती है।
इसी के साथ अंकिता विक्की जैन को खरी खोटी सुनाते हुए कहती हैं कि तुम सेल्फिश इडियट हो। किस्मत खराब हो गई सच में तेरे साथ रहकर, अब भूल जा की हम शादीशुदा है। आज से तू अलग आज से मैं अलग, तुम हमेशा से शातिर ही था। तूने मेरे को यूज किया। ये लड़ाई देख सभी के सभी चौंक जाते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
खुशबू डोगरा author
दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबर...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited