Bigg Boss 17: 'Ankita Lokhande को विक्की जैन के साथ नहीं आना चाहिए था', इस टीवी एक्ट्रेस ने साधा अंकिता के पति पर निशाना
Bigg Boss 17: टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) अपने पति विक्की जैन के साथ बिग बॉस के घर में एंट्री ले चुकी हैं। इस बीच विक्की और अंकिता के रिश्ते में काफी खटास नजर आ रही है, दोनों एक दूसरे से लड़ते-झगड़ते नजर आते हैं। अब काम्या पंजाबी ने दोनों को लेकर अपनी राय रखी है।
Bigg Boss 17: Ankita Lokhande and Vicky Jain
Bigg Boss 17: टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) अपने पति विक्की जैन (Vicky Jain) के साथ बिग बॉस के घर में एंट्री ले चुकी हैं। इस बीच विक्की और अंकिता के रिश्ते में काफी खटास नजर आ रही है, दोनों एक दूसरे से लड़ते-झगड़ते नजर आते हैं। सोशल मीडिया पर विक्की जैन को एक बड़ा रेड फ्लैग बताया जा रहा है, इसी के साथ ही फैंस का मानना है विक्की से शादी करके अंकिता से काफी बड़ी गलती हो गई है। बिग बॉस के हालिया एपिसोड में खुद अंकिता लोखंडे भी इस बात पर हामी भरती नजर आ रही है, जब विक्की जैन को उनके वाले कमरे से निकाल कर दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया जाता है तो विक्की काफी खुश नजर आते हैं, वहीं दूसरी ओर अंकिता इस बात के काफी दुखी होती हैं।संबंधित खबरें
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 17: ऐश्वर्या शर्मा के गुस्से पर आयशा सिंह ने किया रिएक्ट, बोलीं- कोई दोस्ती नहीं है उसके साथसंबंधित खबरें
जिसके बाद अंकिता यह भी कहती नजर आती हैं कि उन्हे लग रहा है कि विक्की से शादी करके उनसे बड़ी गलती हो गई है। अब बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट और टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने दोनों को लेकर अपनी राय रखी है। आइए इसपर एक नजर डालते हैं।संबंधित खबरें
काम्या पंजाबी ने रखी अपनी राय
काम्या पंजाबी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैं सच में अंकिता को पसंद करती हूं लेकिन आज मुझे लगा कि उसको नहीं आना चाहिए था इस शो में, निश्चित रूप से अपने पति के साथ नहीं! मुझे आशा है कि वह अपने और विक्की के लिए भी बहुत देर होने से पहले यह गेम समझ जाएगी।'संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
माधव शर्मा author
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited