Bigg Boss 17: सलमान खान ने सेट पर करवाए अंकिता विकी के फेरे, एक दूजे को दिलाई प्यार भरी कसमें

Bigg Boss 17 Ankita-Vicky Entry : बिग बॉस 17 के घर में सबसे रोमांटिक कपल अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की एंट्री हो गई है। टीवी की फेमस बहु अंकिता ने शो में आते हो जान डाल दी है। वहीं सलमान खान ने भी दोनों के इस मौके को खास बनाते हुए मंच पर ही मंडप का माहौल बना दिया । मंडप पर दोनों ने सात फेरे लिए।

Vicky-Ankita entry in Bigg Boss 17

Bigg Boss 17 Ankita-Vicky Entry : बिग बॉस सीजन 17 शुरू हो चुका है। शो लगातार फैंस को एंटरटेन कर रहा है। अभी बिग बॉस में एक-एक कर सभी कंटेस्टेंट घर में एंट्री ले रहे हैं। घर में 8 सदस्य आ चुके हैं। अब सेट पर टीवी के फेवरेट कपल अंकिता लोखंडे( Ankita Lokhande) और विक्की जैन( Vicky Jain) ने धमाकेदार एंट्री मारी है। अपने प्यार को मिशाल देते हुए अंकिता विक्की ने बहुत मस्त डांस किया है। आगे सलमान खान( Salman Khan) ने भी कपल को इस जर्नी को यादगार बनाने के लिए दोनों के सेट पर फेरे करवा दिए हैं । यह फेरे कोई आम नहीं बल्कि बहुत खास हैं जिनका इस्तेमाल दोनो स्टार बिग बॉस के घर के करने वाले हैं।

बिग बॉस 17 के घर में सबसे रोमांटिक कपल अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की एंट्री हो गई है। टीवी की फेमस बहु अंकिता ने शो में आते हो जान डाल दी है। वहीं सलमान खान ने भी दोनों के इस मौके को खास बनाते हुए मंच पर ही मंडप का माहौल बना दिया । मंडप पर दोनों ने सात फेरे लिए। ये फेरे बहुत दिलचस्प थे क्योंकि सलमान खान ने विक्की अंकिता से ऐसी कसमें दिलाई जिसे सुनकर सभी के चेहरे पर मुस्कान आ गई। दरअसल सलमान खान ने विक्की जैन को अपनी पत्नी अंकिता लोखंडे की सेवा करने के वचन दिलवाए। वहीं अंकिता को आराम फरमाने की कसम खिलवाई है। इनके ये सातों वचन देखकर हर पत्नी कहेगी की मेरा पति कब करेगा ऐसी बातें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End Of Feed