होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Bigg Boss 17 : नील ने ऐश्वर्या को पहनाया मंगलसूत्र तो विक्की ने रखा अंकिता के लिए व्रत, बिग बॉस के घर में ऐसे मनाया करवा चौथ

Bigg Boss 17 Karva Chauth Celebration : अंकिता लोखण्डे( Ankita Lokhande) और ऐश्वर्या शर्मा ( Aishwarya Sharma) ने बिग बॉस के घर के अंदर भी अपने संस्कारों को अपनाते हुए करवा चौथ का त्योहार मनाया। हसीनाओं ने अपने पति के लिए व्रत रखा और सज धजकर घर के माहौल को बदल दिया।

Bigg Boss 17 Karva Chauth CelebrationBigg Boss 17 Karva Chauth CelebrationBigg Boss 17 Karva Chauth Celebration
Bigg Boss 17 Karva Chauth Celebration

Bigg Boss 17 Karva Chauth Celebration : बिग बॉस 17 इन दिनों फैंस को एंटेरटेन करने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहा है। सलमान खान( Salman khan) के घर में दर्शकों को एंटेरटेन्मेंट का भरपूर डोज मिल रहा है। कल जहां सारे देश ने करवा चौथ का त्योहार मनाया वहीं बिग बॉस का घर भी इसे सेलिब्रेट करने में पीछे नहीं रहा । घर के अंदर ऐश्वर्या और अंकिता ने करवा चौथ स्पेशल सेलिब्रेशन किया। घर के अंदर की यह विडियो फैंस के बीच खूब वायरल हो रही है।

अंकिता लोखण्डे( Ankita Lokhande) और ऐश्वर्या शर्मा ( Aishwarya Sharma) ने बिग बॉस के घर के अंदर भी अपने संस्कारों को अपनाते हुए करवा चौथ का त्योहार मनाया। हसीनाओं ने अपने पति के लिए व्रत रखा और सज धजकर घर के माहौल को बदल दिया। अंकिता ने ऑरेंज रंग की साड़ी पहनकर पूजा की वहीं ऐश्वर्या ने भी महरून रंग की साड़ी पहनकर सारी महफ़िल लूट ली। दोनों जोड़ों ने पूरे रीति-रिवाज के साथ व्रत को पूरा किया। अंकिता ने शाम को व्रत खोल और पति विक्की की पूजा की, जब अंकिता ने विक्की के पैर छूए तो सभी ने तालियाँ भी बजाई, जिससे घर का माहौल देखने लायक लगा। बता दें कि विक्की ( Vicky Jain) ने भी अंकिता के लिए व्रत रखा था।

End Of Feed