Bigg Boss Exclusive: Arun की पत्नी ने Bigg Boss 17 के घर में सुनाई बुरी खबर, बेटी के आगे फूट-फूटकर रोने लगे यूट्यूबर

Bigg Boss 17 Exclusive : ज़ूम इक्स्क्लूसिव रिपोर्ट में खबर सामने आई है कि बिग बॉस 17 के घर में यूट्यूबर अरुण श्रीकांत( Arun Shrikanth Mashetty) से मिलने उनकी पत्नी आने वाली है। उनकी पत्नी अपने साथ एक बुरी खबर लेकर आ रही है .आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला

Bigg Boss 17 Exclusive arun mahshetty crying

Bigg Boss 17 Exclusive arun mahshetty crying

Bigg Boss 17 Exclusive : बिग बॉस सीजन 17 इन दिनों फैंस को खूब एंटरटेन कर रहा है। शो फाइनल के नजदीक पहुंचने वाला है इससे पहले घर में एक-एक कर के सभी सदस्य कम हो रहे हैं और विनर का रास्ता साफ होता जा रहा है। बीते हफ्ते जहां घर से विदेशी मेहमान एविक्ट हुआ वहीं यह हफ्ता फैमिली वाला होने वाला है। घर में अपने बच्चों से मिलने परिवार वाले आ रहे हैं जिस वजह से यह वीक काफी इमोशनल होगा। वहीं अब खबर सामने आ रही है कि फैमिली वीक में अरुण श्रीकांत ( Arun Mashetty) की पत्नी आने वाली है जो अपने साथ एक बुरी खबर लेकर आएगी। आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला

इस हफ्ते बिग बॉस 17 में फैमिली वीक होने वाला है। जिसमें सभी कंटेस्टेंट के घरवाले उनसे मिलने आ रहे हैं। ज़ूम इक्स्क्लूसिव रिपोर्ट में खबर सामने आई है कि बिग बॉस 17 के घर में यूट्यूबर अरुण श्रीकांत( Arun Shrikanth Mashetty) से मिलने उनकी पत्नी आने वाली है। उनकी पत्नी अपने साथ एक बुरी खबर लेकर आ रही है जिससे अरुण अपने आप को रोने से नहीं रोक पाएंगे। मिली जानकारी के अनुसार अरुण की पत्नी मलक घर में आने वाली है और वह पति अरुण को अपने मिसकैरेज की खबर देगी जिससे अरुण का दिल टूट जाएगा और वह बुरी तरह रोने लगते हैं। अरुण की पत्नी बताती है कि दिवाली के करीब उनका मिसकैरेज हो गया था। इस खबर से बिग बॉस के घर का माहौल भी बेहद गमगीन हो जाएगा।

बताते चले कि अरुण श्रीकांत माशेट्टी यूट्यूब गेमर हैं जो अचानक-भयानक गेमिंग नाम से अपना चैनल चलाते हैं इसी के साथ वह सोशल मीडिया स्टार भी हैं। अरुण अपनी पत्नी मलक के साथ इंस्टाग्राम रील बनाते हैं जो उनके फैंस को खूब पसंद आती है। अरुण की एक छोटी बेटी भी है जिसका नाम जूरी हैं। अरुण बिग बॉस 17 में दमदार कंटेस्टेंट के रूप में नजर आ रहे हैं। बता दें कि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि निजी मामले के चलते अरुण की पत्नी की इस खबर को दिखाया जाएगा या नहीं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited