Bigg Boss 17: Arun की बेटी जूरी के आने से चहका Bigg Boss का मौहला, गले लगाकर बांटा सभी को प्यार

Bigg Boss 17 Arun's Daughter: बिग बॉस 17 के घर में आज अरुण श्रीकांत( Arun Mashetty) की बेटी जूरी( JURI) आने वाली है। उसके आने से घर के हर सदस्य का चेहरा खुशी से खिल उठता है। इतने दिनों से मायूस बैठे सभी सदस्य जूरी को देखकर खुश हो जाते हैं।

Arun's Daughter in Bigg Boss 17 House

Arun's Daughter in Bigg Boss 17 House

Bigg Boss 17 Arun's Daughter: बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) में इन दिनों फैमिली वीक चल रहा है। एक के बाद एक घर वाले शो के अंदर सभी के घर वाले आ रहे हैं जिससे घर का माहौल बेहद खुशनुमा हो रहा है। बीते दिन जहां अंकिता लोखण्डे( Ankita Lokhande) और विक्की जैन( Vicky Jain) की माँ घर में आई थी। अब अरुण की पत्नी और उनकी बेटी घर में आने वाली हैं जिनके आने से घर में चारों तरफ चहक आ गई है। वहीं लेटेस्ट प्रोमो में देखने को मिल रहा है कि वह एक-एक कर सभी को गले लगा रही है।

बिग बॉस 17 के घर में आज अरुण श्रीकांत( Arun Mashetty) की बेटी जूरी( JURI) आने वाली है। उसके आने से घर के हर सदस्य का चेहरा खुशी से खिल उठता है। इतने दिनों से मायूस बैठे सभी सदस्य जूरी को देखकर खुश हो जाते हैं। जब जूरी पहली बार घर में कदम रखती है तो वह घबरा जाती है लेकिन जब वह अपने पापा अरुण को देखती है तो वह हैरान हो जाती है। इतने दिन बाद अपने पापा को देखकर वह चौंक जाती है वहीं अरुण को भी यकीन नहीं होता कि उसकी बेटी उसके सामने है। अरुण भागकर जूरी को गले लगाते हैं और रोने लगते हैं। घर का ये माहौल देखकर सभी मायूस हो जाते हैं लेकिन जैसे ही जूरी एक-एक कर सभी को गले लगाती है वैसे ही सभी का दिल खिल जाता है। कोई उसे प्यार से गोद में उठाता है तो कोई उसे खाने की चीज देता है। सभी जूरी से भरपूर प्यार जताते हैं।

बता दें कि अरुण की पत्नी घर में आने के बाद उसे बेहद इमोशनल खबर सुनाने वाली है। वह अरुण को बताती है कि दिवाली के समय उसका मिस्कैरेज हो गया इसे सुनकर अरुण बुरी तरह टूट जाता है। बिग बॉस 17 के घर में इस वक्त घर में 9 सदस्य रह रहे हैं जिसमें अंकिता लोखण्डे, विक्की जैन, ईशा मालवीय, समर्थ जूरेल, अभिषेक कुमार, मन्नारा चोपड़ा, मुनावर फारुकी, अरुण माशेट्टी, आयशा खान हैं। वहीं इस हफ्ते घर से एक और सदस्य एविक्ट होने वाला है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited