Bigg Boss 17: तहलका की बतमीजी पर फूटा दर्शकों का गुस्सा, मेकर्स से की बाहर निकालने की मांग

Bigg Boss 17: कलर्स टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस 17 के पिछले एपिसोड में देखने को मिला की कैसे तहलका ने अभिषेक संग हाथापाई की। अब ऐसे में ट्विटर पर लोग कंटेस्टेंट को घर से बाहर देखने की मेकर्स से गुहार लगा रहे हैं।

Bigg Boss 17

Bigg Boss 17: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 17 में इन दिनों देखा जा रहा है कैसे कंटेस्टेंट एक दूसरे की धज्जियाँ उड़ाने में लगे हुए हैं। साथ ही हर हफ्ते सलमान खान कंटेस्टेंट को झाड़ते हुए नजर आते हैं। इसी के साथ पिछले एपिसोड में देखने को मिला की कैसे तहलका ने अभिषेक की गर्दन और टी-शर्ट की कालर पकड़ उनके साथ बतमीजी की। ऐसे में ये देख घरवालों के साथ-साथ दर्शक भी काफी ज्यादा निराश हुए। अब खबर आ रही है की सनी घर छोड़कर या उन्हें शो से निकाला सकता है।

दरअसल पिछले एपिसोड में देखने को मिला की अरुण और अभिषेक की ईशा के पीछे लड़ाई हो रही होती है। तभी गार्डन एरिया में बैठे अभिषेक की टी शर्ट और गर्दन पकड़ सनी आर्य ने उनके साथ बतमीजी की। ये देख दर्शकों का गुस्सा सोशल मीडिया पर फूट रहा है। दर्शक और फैंस अब डिमांड कर रहे हैं की सनी आर्य को बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) से निकला जाए।

End Of Feed