Bigg Boss 17: बेहोशी नहीं बल्कि आयशा खान ने खुद को पहुंचाया नुकसान? सलमान खान ने घर में कदम रख ली हाल खबर

Bigg Boss 17 Salman Khan Enters In House For Ayesha Khan: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 17' में इन दिनों आयशा खान खूब छाई हुई हैं। शो में देखने को मिलेगा कि आयशा खान सलमान की डांट के बाद बेहोश हो जाएंगी। उनकी बिगड़ी तबीयत देख खुध भाईजान भी कदम रखेंगे।

'बिग बॉस 17' में हुई सलमान खान की एंट्री

Bigg Boss 17 Salman Khan Enters In House For Ayesha Khan: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 17' ने सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। 'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17) इन दिनों कंटेस्टेंट्स की गेम से ज्यादा उनकी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में बना हुआ है। खासकर मुनव्वर फारूकी और आयशा खान का मामला तूल ही पकड़ता जा रहा है। बीते दिन 'बिग बॉस 17' में देखने को मिला कि सलमान खान, आयशा खान (Ayesha Khan) को मुनव्वर फारूकी के नाम का इस्तेमाल करने के लिए फटकारते हैं, जिसके बाद वह खूब रोती हैं और बेहोश भी हो जाती हैं।

'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17) में आयशा खान (Ayesha Khan) की अचानक बिगड़ी तबीयत को देखकर घरवाले तो हैरान हुए ही, वहीं सलमान खान के पैरों तले भी जमीन खिसक गई। हालांकि 'बिग बॉस 17' को लेकर लोग दावा कर रहे हैं कि आयशा कान बेहोश नहीं हुई थीं, बल्कि उन्होंने सलमान की डांट के बाद खुद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की थी। हालांकि वह क्लिप मेकर्स द्वारा हटा दिया गया है। बता दें कि आयशा खान के जमीन पर गिरने के बाद उन्हें तुरंत ही मेडिकल रूम में ले जाया गया।

'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17) में आयशा खान (Ayesha Khan) की बिगड़ी तबीयत देख सलमान खान भी खुद को रोक नहीं पाए। उन्होंने तुरंत ही घर में एंट्री की और मेडिकल रूम में जाकर डॉक्टर से आयशा खान की हाल खबर भी ली। इससे इतर 'बिग बॉस 17' का एक वीडियो भी सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें डॉक्टर आयशा खान की सेहत की गंभीरता बताते दिखाई दिये। बता दें कि बिगड़ी तबीयत के कारण आयशा खान को 'बिग बॉस 17' छोड़ना भी पड़ा। हालांकि तबीयत में सुधार होते ही वह वापिस आ गई हैं।

End Of Feed