Bigg Boss 17 : Ayesha khan ने आते हुए उड़ाए Munawwar faruqui के परखच्चे, एक के बाद एक सवाल से सकपका गए शायर

Bigg Boss 17 Ayesha Khan Enter in Show : वहीं आज बिग बॉस के घर में एक और नया सदस्य आने वाला है जिसके आते ही घर का माहौल बदल जाएगा। ये कोई और नहीं बल्कि मुनव्वर फारूकी( Munawwar faruqui) की गर्लफ्रेंड है जो आते ही शो में बड़े खुलासे करेगी। लेटेस्ट प्रोमो में देखें आयशा खान को देखकर मुनव्वर कैसे हैरान हो जाते हैं।

Bigg Boss 17 New Promo Ayesh Khan Entry

Bigg Boss 17 Ayesha Khan Enter in Show : टीवी का पॉपुलर शो बिग बॉस 17( Bigg Boss 17) फैंस के बीच छाया हुआ है। सलमान खान( Salman Khan) के शो में एक के बाद एक धांसू एंट्री हो रही हा। बीती रात जहां खानजादी( firoza Khan) को घर से बेघर होना पड़ा वहीं आज बिग बॉस के घर में एक और नया सदस्य आने वाला है जिसके आते ही घर का माहौल बदल जाएगा। ये कोई और नहीं बल्कि मुनव्वर फारूकी( Munawwar faruqui) की गर्लफ्रेंड है जो आते ही शो में बड़े खुलासे करेगी। लेटेस्ट प्रोमो में देखें आयशा खान को देखकर मुनव्वर कैसे हैरान हो जाते हैं।

बिग बॉस 17 में आज वीकेंड का वॉर होगा जिसमें आयशा खान( Ayesha khan ) घर में एंट्री लेगी। आयशा के घर में आने की खबर फैंस को पहले ही लग गई थी अब मेकर्स ने उनके घर में जाने का नया प्रोमो जारी किया है इस प्रोमो में आयशा खान मुनव्वर से बहस करती दिखाई दे रही है। प्रोमो में देखा जा सकता है कि आयशा को देखकर मुनव्वर एक बार के लिए हैरान हो जाते हैं वहीं फिर दोनों की बातचीत होने लगती है। आयशा मुनव्वर पर टू टाइमिंग का आरोप लगाती है । आयशा पूछती है कि तुम घर में आने से पहले मुझसे बोलकर आए थे कि आपका ब्रेकअप हो चुका है , वह आगे कहती है कि तुम मुझसे झूठ बोलकर आए थे मुनव्वर हाँ बोल देता है लेकिन तुरंत ही मना कर देता है। वह आगे कहते हैं कि मैं शो में नाजिला सताशी को डेट करने का नाटक कर रहा हूँ। यह प्रोमो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि शो आयशा के आने से जमकर हंगामा होने वाला है।

End of Article
अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्...और देखें

Follow Us:
End Of Feed