Bigg Boss 17 Ayesha Khan Story : 9 साल की उम्र में Ayesha Khan के साथ हुई थी गंदी हरकत, रोते-रोते सुनाई पूरी दास्तां

Bigg Boss 17 Ayesha Khan Moltested By An Uncle At The Age Of 9: 'बिग बॉस 17' की आयशा खान ने बिग बॉस में ही बताया था कि 9 साल की उम्र में उनके साथ घटिया हरकत हुई थी। लेकिन हाल ही में दिये इंटरव्यू में उन्होंने पूरी कहानी मीडिया के सामने बताई।

आयशा खान के साथ बचपन में हुई थी बदसलूकी

Bigg Boss 17 Ayesha Khan Moltested By An Uncle At The Age Of 9: सलमान खान के चर्चित शो 'बिग बॉस 17' से सुर्खियां बटोरने वाली आयशा खान भले ही घर से बेघर हो चुकी हैं। लेकिन वह अपने इंटरव्यू के कारण लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। आयशा खान ने 'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17) में मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) की पोल खोलने के बाद बताया था कि उनके साथ बचपन में घटिया हरकत हुई थी, जिसके डर से वह आज भी गुजर रही हैं। वहीं हाल ही में दिये इंटरव्यू में आयशा खान (Ayesha Khan) ने पूरी दास्तां मीडिया के सामने बयां की है।

'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17) की एक्स कंटेस्टेंट आयशा खान (Ayesha Khan) घटना को बताते-बताते रो पड़ीं। उनके साथ-साथ मीडिया पर्सन की आंख में भी आंसू आ गए। आयशा खान ने इस सिलसिले में कहा, "मुझे एक अंकल ने बुलाया और मैं उनकी आवाज सुनकर पीछे मुड़ी। उन्होंने मुझसे एक एड्रेस पूछा, जो कि मुझे मालूम था। मैंने बताया कि हां ये साथ वाली बिल्डिंग ही है। लेकिन अंकल ने मुझसे साथ चलने के लिए कहा। मैं वहां उनके साथ चली गई। लेकिन मैं जब वहां से निकलने लगी तो उन्होंने मुझे धक्का मारा और मुझपर खुद को हावी करने की कोशिश की।"

End Of Feed