Bigg Boss 17: बिग बॉस ने लगाई अनुराग डोभाल को लताड़, कहा 'यूट्यूबर वर्सेज टीवी कराना चाहतें हैं कंटेस्टेंट'...
Bigg Boss 17: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 17 के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा की कैसे बिग बॉस ने अनुराग डोभाल पर सोशल कम्युनिटी को भड़काने का आरोप लगाया। साथ ही घरवालों के सामने उनका गेम भी रिवील कर दिया।
Bigg Boss 17
Bigg Boss 17: कलर्स टीवी का मोस्ट कंट्रोवर्सिअल शो बिग बॉस 17 शुरू हो गया है। दो दिन के अंदर ही अंदर घर में कई हंगामे हो गए हैं, जिसे देख टीआरपी में भी शो को फायदा होने जा रहा है। हर बार की तरह इस सीजन को सलमना खान होस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में मेकर्स ने घर में मिर्च मसाला लगाने के लिए कई बड़े सेलेब्स को घर में शामिल किया है। शो में आने वाले एपिसोड में बिग बॉस ने अनुराग डोभाल यानी यूके07 को फटकार लगाई और उनपर भड़काने का भी आरोप लगाया है। आखिर ऐसा क्या हुआ घर में जानिए टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में।
दरअसल एपिसोड के दौरान अनुराग डोभाल (Anurag Dobhal) ने कहा की बिग बॉस का खेल सिर्फ टीवी वालों के लिए है और अगर ऐसा है तो ये प्लेटफार्म उन्हें दे दिया जाए। जिसपर बिग बॉस भड़कते हुए कहते हैं की सलमान खान (Salman Khan) के शो के बाद अनुराग टीवी वालों का शो और बायसस्ड कहते हुए नजर आ रहे हैं। इससे आप सोशल कम्युनिटी को भड़का रहे हैं और वो एक तालाब की गंदी मछली हैं। इसी के साथ बिग बॉस ने कंटेस्टेंट का गेम रिवील भी कर डाला। उन्होंने बताया की अनुराग बाबा पहले हफ्ते काम को लेकर लड़ते रहे अब वो शो में यूट्यूबर वर्सेज टीवी की जंग छेड़ना चाहते हैं।
ऐसे में बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) यहां नहीं रुकते वो कहते हैं की यहां जो मजेदार होता है वो खुद ब खुद कैमरे का फेवरेट हो जाता है। कोने में बैठकर रहने से फुटेज नहीं मिलती है, ऐसे में इन सब बातों को सुन को सभी कंटेस्टेंट बिग बॉस की कही बातों से सहमति रखते हैं। जानकारी के लिए बता दें की इस बार घर से कोई नॉमिनेट नहीं हुआ है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें
बॉलीवुड इंडस्ट्री को गलती से भी मुड़कर नहीं देखेगी ममता कुलकर्णी, 23 सालों से कर रही थी इस शुभ दिन का इंतजार
Republic Day 2025: साउथ सितारों में छाया देशभक्ति का रंग, चिरंजीवी से लेकर नागार्जुन तक ने दी बधाई
कृति खरबन्दा को हुआ टाइफायड, एक हफ्ते से बेड से नहीं उठ पा रही है एक्ट्रेस, फैंस से मांगी सलाह
व्हीलचेयर वाला वीडियो वायरल होने के बाद रश्मिका मंदाना ने दिया हेल्थ अपडेट, कहा-'मेरे पैर में तीन फ्रेक्चर हैं...'
Bigg Boss 18: करण वीर मेहरा को अब भी दुश्मन मानती हैं विवियन की पत्नी नौरान, इस कारण नहीं दिया पार्टी का न्योता
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited