Bigg Boss 17: Sushant Singh Rajput की मौत की वजह जानती हैं अंकिता लोखंडे? बोलीं-'मुझपर यकीन नहीं किया'
Bigg Boss 17: टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे इन दिनों अपने पति विक्की जैन के साथ बिग बॉस 17 के घर में नजर आ रही हैं। बिग बॉस के घर में वह सुशांत को लेकर कई खुलासे कर चुकी हैं। अब उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की मौत की वजह को लेकर भी बड़ा बयान दे दिया है।
Bigg Boss 17: टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) इन दिनों अपने पति विक्की जैन (Vicky Jain) के साथ बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) के घर में नजर आ रही हैं। बिग बॉस के घर में वह सुशांत को लेकर कई खुलासे कर चुकी हैं। अब उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की मौत की वजह को लेकर भी बड़ा बयान दे दिया है। अंकिता लोखंडे के बिग बॉस में गेम को लेकर भी काफी चर्चा हो रही हैं। कई एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट्स और फैंस का भी यही मानना है कि अंंकिता ने कही बिग बॉस के घर में आकर गलत फैसला तो नहीं ले लिया है। इसी के साथ ही विक्की जैन के साथ अंकिता की शादीशुदा जिंदगी को लेकर भी लोग अपनी राय रख रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 17: घर में बुरी तरह भिड़े नील-खानजादी, खुशी में ऐश्वर्या शर्मा ने झूमते हुए कहा-"बिग बॉस मेरा पति......
कई लोगों का मानना है कि अंकिता, विक्की से कई गुना बेहतर लाइफ पार्टनर डिजर्व करती हैं। आइए अब अंकिता लोखंडे के सुशांत सिंह राजपूत पर दिए गए लेटेस्ट बयान पर एक नजर डालते हैं।
'मैं जानती हूं, पर किसी ने यकीन नहीं किया'
बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में, अंकिता ने सुशांत की मौत से मूव ऑन करने के बारे में खुलकर बात की। साल 2020 में एक का निधन हो गया था। अंकिता ने कहा कि सुशांत उनके पति विक्की जैन के दोस्त भी थे, और खुद को यह याद दिलाना कि वह अब नहीं रहे, सबसे खराब एहसास है। बाद में, जब मुनव्वर फारुकी ने पूछा कि क्या वह वास्तव में जानती है कि उसके साथ क्या हुआ था। तो अंकिता कहती है, 'किसी ने भी मुझ पर इस विश्वास नहीं किया।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited