Bigg Boss 17: शो से एलिमिनेट होते ही अनुराग डोभाल का फूटा मेकर्स पर गुस्सा, बोले- मेरे साथ गलत हुआ

Bigg Boss 17: अनुराग डोभाल इस हफ्ते घर से बेघर हो गए है। अनुराग ने शो से निकलते ही मेकर्स संग जमकर झगड़ा किया। बाबू भैया ने मीडिया इंटरव्यू तक देने से मना कर दिया है।

Anurag Dobhal (credit pic: instagram)

Bigg Boss 17: इस हफ्ते मिड एविक्शन होगा। इस एविक्शन में घरवालों की वोटिंग के हिसाब से अनुराग डोभाल (Anurag Dobhal) एलिमिनेट हो गए। अनुराग ने शो से निकलते ही मेकर्स पर भड़ास निकाली। शो से निकलने के बाद अनुराग उर्फ बाबू भैया ने शो के क्रिएटिव टीम के साथ झगड़ा किया। अनुराग ने किसी भी तरह का मीडिया इंटरव्यू देने के मना कर दिया। इतना ही नहीं अनुराग ने मेकर्स को चैलेंज किया कि वो कभी भी वोट्स के हिसाब से आउट नहीं होते। उनके साथ गलत हुआ है। ये मेकर्स की चाल है।

अनुराग ने कहा, उन्हें पूरा यकीन है कि अगर वो शो में रहते तो ये ट्रॉफी वहीं जीतते। मीडिया इंटरव्यू देना कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा है। अनुराग और क्रिएटिव टीम के बीच में मीडिया इंटरव्यू को लेकर बात चल रही हैं।

End Of Feed