Bigg Boss 17: गुस्से में Vicky Jain ने क्या Ankita lokhande पर उठाया हाथ? नेशनल टेलीविजन पर जमकर हुआ कलेश

Vicky Jain Physical Abuses Ankita lokhande: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 17 के एपिसोड में देखा गया की कैसे विक्की जैन पत्नी अंकिता लोखंडे को मारने के लिए उठे। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में जानिए आखिर ये पूरा मामला है क्या।

Bigg Boss 17: Vicky Jain Tried to Physically Abuse Ankita lokhande

Vicky Jain Physical Abuses Ankita lokhande: कलर्स टीवी के मोस्ट कंट्रोवर्सिअल शो बिग बॉस 17 इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। घर में अंकिता लोखंडे अपने पति विक्की जैन संग नजर आ रही है। दोनों के बीच आए दिन कलेश होते रहते हैं, ऐसे में अब रिश्ते में भी खटास आने लगी है। ऐसे में एपिसोड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें सभी विक्की जैन पर अंकिता को मारने का इल्जाम लगा रहे हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में देखिये वो वायरल वीडियो।

सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) का एक वीडियो जोरों-शोरों से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे विक्की जैन ने अपना गुस्सा मे आपा खोते हुए अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) पर हाथ उठाने वाले थे। दरअसल घर में विक्की और अभिषेक लड़ रहे थे, वहीं दूसरी तरफ अंकिता और अरुण। लेकिन विक्की जैन का गुस्सा तब बढ़ा जब अंकिता चुप नहीं होती हैं। इसी दौरान विक्की जैन (Vicky Jain) ने अंकिता को मारने के लिए उठे, लेकिन पीछे हटकर बेड से उठ गए।

ये देख अंकिता लोखंडे हक्की-बक्की रह गई, वहीं अरुण ने कहा की आज कुछ और देखने को मिला। बाद में अभिषेक और अरुण ने विक्की पर अंकिता पे हाथ उठाने का इल्जाम लगाया। इसके बाद सोशल मीडिया साइट्स पर विक्की की लोग क्लास लगा रहे हैं।

End Of Feed