Bigg Boss 17: घर में बुरी तरह भिड़े नील-खानजादी, खुशी में ऐश्वर्या शर्मा ने झूमते हुए कहा-'बिग बॉस मेरा पति......

Bigg Boss 17 Neil-Khanzadi Fight: आज के लेटेस्ट प्रोमो में खानजादी( Khanzadi) और नील भट्ट ( Firoza Khan) के बीच हंगामा हो गया जिसका मजा बिग बॉस के पूरे घर ने लिया। नील भट्ट ने एक नए अवतार में एंट्री मारी जिसके बाद ऐश्वर्या शर्मा खुशी से झूम उठी। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला

Bigg Boss 17 Neil-Khanzadi Fight

Bigg Boss 17 Neil-Khanzadi Fight

Bigg Boss 17 Neil-Khanzadi Fight: बिग बॉस सीजन 17 इन दिनों टीवी पर राज कर रहा है। शो में रोजाना नया ड्रामा देखने को मिल रहा है। बीते एपिसोड में नावेद सोले( Naved Sole) को घर से जाना पड़ा जिसके बाद माहौल थोड़ा गमगीन हो गया । वहीं आज के लेटेस्ट प्रोमो में खानजादी( Khanzadi) और नील भट्ट ( Neil Bhatt) के बीच हंगामा हो गया जिसका मजा बिग बॉस के पूरे घर ने लिया। नील भट्ट ने एक नए अवतार में एंट्री मारी जिसके बाद ऐश्वर्या शर्मा खुशी से झूम उठी। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला

बिग बॉस 17 के लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया गया कि दम के मकान में खानजादी अपना फाउंडेशन ढूंढते हुए आती है वह खाना बना रहे नील भट्ट को कहती है कि तुम्हें हील होने की जरूरत है। उसकी ये बात सुनकर ऐश्वर्या शर्मा कहती है कि हमें नहीं बल्कि तुम्हें हील होने की जरूरत है। इसी बात पर खानजादी भड़क जाती है और वह नील के साथ बहस करने लगती है जैसे ही खानजादी नील को डूड कहती है तभी नील भी पटलवार करते हुए खानजादी को उसी के अंदाज में बोलते हैं। दोनों की ये फाइट देखकर ऐश्वर्या शर्मा चिल्लाने लगती है और कहती है कि-" बिग बॉस मेरा पति वापस आ गया" । हालांकि दोनों की इस लड़ाई को काफी मजेदार तरीके से दिखाया गया है अब देखना यह है कि घर में इसका क्या अंजाम होता है।

बताते चले कि बिग बॉस 17 के घर में दम के मकान में रहने वाली खानजादी की हर किसी से लड़ाई चल रही है। जब से खानजादी ने रिंकू धवन को अपशब्द बोले है तभी से घर वाले उनके खिलाफ हो गए हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited