Bigg Boss 17 Finale: विजेता बनने से चूक गईं अंकिता लोखंडे, टॉप 4 पर आकर टूटा ट्रॉफी साथ ले जाने का सपना

Bigg Boss 17 Ankita Lokhande Evicted At 4th Position: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 17' का विजेता जानने के लिए हर किसी की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच गई है। लेकिन टीवी की चहेती एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे का विनर बनने का सपना ट्रॉफी के इतने करीब आकर टूट गया।

'बिग बॉस 17' से कटा अंकिता लोखंडे का पत्ता

Bigg Boss 17 Ankita Lokhande Evicted At 4th Position: सलमान खान के चर्चित और विवादित शो 'बिग बॉस 17' के फिनाले का आगाज हो चुका है। शो के विजेता का नाम कुछ ही देर में सामने भी आ जाएगा। बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) के फिनाले में अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande), मुनव्वर फारूकी, अभिषेक कुमार, अरुण श्रीकांत और मन्नारा चोपड़ा ने जगह बनाई थी। हालांकि पांचवे नंबर पर आकर जहां अरुण महाशेट्टी के विजेता बनने का सपना चूर-चूर हो गया तो वहीं अब चौथे नंबर पर आकर अंकिता लोखंडे का विजेता बनने का सपना मिट्टी में मिल गया है।

बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) में अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande)ने गेम में आगे बढ़ने के लिए एड़ी से लेकर चोटी तक का जोर लगा दिया था। हालांकि कई मौके पर लोगों को उनकी गेम बहुत कमजोर लगी। इतना ही नहीं, अंकिता लोखंडे आखिरी के सप्ताह में लोगों के निशाने पर भी आ गई थीं। खासकर अंकिता लोखंडे की कड़वी जुबान ने उन्हें को लोगों की नजर में विलेन बनाकर रख दिया था।

End Of Feed