Bigg Boss 17 Finale Voting Live Updates: टॉप 2 के सामने आते ही फिर शुरू होगी लाइव वोटिंग, आखिरी मौके पर पलटेगी बाजी

Bigg Boss 17 Finale Voting Live Updates: सलमान खान के चर्चित शो 'बिग बॉस 17' को अपना विजेता मिलने में कुछ ही घंटे बाकी रह गए हैं। यूं तो दोपहर में ही वोटिंग लाइंस बंद हो गई थीं। लेकिन मेकर्स ने ऐन मौके पर बाजी पलटने के लिए वोटिंग लाइंस को दोबारा खोलने का फैसला किया है।

'बिग बॉस 17' की वोटिंग ट्रेंड दोबारा होगी शुरू

Bigg Boss 17 Finale Voting Live Updates: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 17' ने सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। कभी शो टीआरपी लिस्ट में टॉप पर रहा तो वहीं कभी टॉप 10 से भी बाहर रहा। बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) के फिनाले में पांच कंटेस्टेंट्स ने जगह बनाई, जिसमें अरुण महाशेट्टी, मन्नारा चोपड़ा, मुनव्वर फारूकी, अभिषेक कुमार और अंकिता लोखंडे का नाम शामिल है। अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट्स को विजेता बनाने के लिए उनके फैंस ने जमकर वोट किया है। यूं तो 'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17) की वोटिंग लाइंस बंद हो चुकी हैं, लेकिन ऐन मौके पर बाजी पलटने के लिए मेकर्सन े शो में ट्विस्ट लाने का फैसला किया है।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17: मास्टरमाइंड को ठेंगा दिखाकर ट्रॉफी ले गए ये सितारे, अब मुनव्वर की खटिया खड़ी करेंगी अंकिता!

संबंधित खबरें

'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17) को लेकर खबर आ रही है कि कंटेस्टेंट्स को अपने-अपने फैंस से भर-भरकर वोट मिला है। लेकिन आखिरी मौके पर मेकर्स ने भी बाजी पलटने का फैसला कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टॉप 2 कंटेस्टेंट्स के सामने आने के बाद बिग बॉस 17 की वोटिंग लाइंस एक बार फिर से खुलेंगी। 'बिग बॉस 17' के फैनपेज बिग बॉस तक के मुताबिक रात के 11.45 बजे वोटिंग लाइंस दोबारा शुरू खुलेंगी। बिग बॉस तक के ट्वीट में भी लिखा नजर आया, "टॉप 2 के बीच लाइव वोटिंग शुरू होगी। वोटिंग लाइंस 11.45 पर खुलेंगी। फिनाले की तकरार के लिए तैयार हो जाएं।"

संबंधित खबरें
End Of Feed