Bigg Boss 17 Finale : Abhishek Kumar के सपोर्ट में आए Shalin Bhanot, गले लगाते ही बढ़ा दिया भाई का हौसला

Bigg Boss 17 Finale : फिनाले से एक दिन पहले प्री फिनाले एपिसोड आउट हुआ है जिसमें टॉप 5 कंटेस्टेंट को सपोर्ट करने बाहर से स्टार्स आ रहे हैं। हाल ही में मेकर्स ने इसका प्रोमो रिलीज किया है जिसमें टीवी स्टार शालीन भनोट अभिषेक कुमार को सपोर्ट करने घर में आए हैं।

Bigg Boss 17 Shalin Bhanot support abhishek kumar

Bigg Boss 17 Finale : बिग बॉस सीजन 17 को अपना विनर मिलने में महज कुछ ही घंटों का समय बचा हुआ है। सलमान खान ( Salman Khan) के पॉपुलर शो को कल अपना विनर मिल जाएगा। वहीं फिनाले से एक दिन पहले प्री फिनाले एपिसोड आउट हुआ है जिसमें टॉप 5 कंटेस्टेंट को सपोर्ट करने बाहर से स्टार्स आ रहे हैं। हाल ही में मेकर्स ने इसका प्रोमो रिलीज किया है जिसमें टीवी स्टार शालीन भनोट अभिषेक कुमार को सपोर्ट करने घर में आए हैं।

संबंधित खबरें

बिग बॉस 17 के आज के प्री फिनाले एपिसोड में सीनियर जर्नलिस्ट दिबांग एक-एक कर सभी स्टार्स को घर के अंदर बुला रहे हैं और अपने पसंदीदा सदस्य को सपोर्ट करने का कारण भी पुछ रहे हैं। वहीं अभिषेक कुमार( Abhishek Kumar) को हौसला देने टीवी स्टार शालीन भनोट( Shalin Bhanot) आए जिन्होंने अभिषेक कुमार की जमकर तारीफ की। शालीन ने आते ही अभिषेक कुमार को गले लगाया और दोनों ने एक दूसरे को जय श्री राम कहा । दिबांग ने शालीन से पूछा कि क्या आपने अभिषेक का गेम देखा, तभी उन्होंने कहा कि हाँ मैंने अच्छे से देखा कैसे अभिषेक की मेंटल हेल्थ का मजाक उड़ाया गया। आगे उनसे पूछा गया कि क्या आपको लगता है अभिषेक कुमार ने कोई गलती नहीं की जवाब में शालीन कहते हैं , नहीं सर, गलती किस से नहीं होती इंसान से ही होती है लेकिन आप उस गलती के पीछे का कारण तो समझे।

संबंधित खबरें

शालीन आगे कहते हैं कि मैं अभिषेक कुमार को दो सलाह देना चाहता हूँ एक जो उसने ठीक कर ली है अपना दिल, दूसरा स्थिरता... यह घर अंदर से बहुत कुछ ले जाता है ऐसे में उसे स्थिर रहना चाहिए और टीका रहना चाहिए। बता दें कि मन्नारा चोपड़ा को सपोर्ट करने पूजा भट्ट घर में आई हैं। वहीं मुनवर को सपोर्ट करने करण कुन्द्रा घर के अंदर आने वाले हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed