Bigg Boss 17: एक दो नहीं बल्कि तीन घरों पर राज करेंगे बिग बॉस के कंटेस्टेंट , हर एक घर में छिपा है कुछ खास

Bigg Boss 17 House : बिग बॉस ने सबसे पहले अपने आलीशान घर का परिचय फैंस के साथ करवाया है। यह घर बिल्कुल भी आम नहीं है क्योंकि घर की सजावट ही नहीं घर का एक एक कोना बहुत अलग है। बता दें कि इस बार एक नहीं बल्कि तीन तीन घर बिग बॉस ने बनाए हैं। आइए इनके आपका परिचय करवाते हैं।

Bigg Boss 17 House

Bigg Boss 17 House : सलमान खान( Salman Khan) का शो बिग बॉस सीजन 17 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। कई महीनों से आस लगाए बैठे दर्शकों को सलमान खान ने खुश करते हुए बहुत बड़ा तोहफा दिया है। बेहतरीन कंटेस्टेंट के साथ इस बार बिग बॉस में बहुत कुछ खास है । 9 बजे शुरू हुए शो की झलकियां हम आपके साथ साझा करने जा रहे हैं। बिग बॉस ने सबसे पहले अपने आलीशान घर का परिचय फैंस के साथ करवाया है। यह घर बिल्कुल भी आम नहीं है क्योंकि घर की सजावट ही नहीं घर का एक एक कोना बहुत अलग है। बता दें कि इस बार एक नहीं बल्कि तीन तीन घर बिग बॉस ने बनाए हैं। आइए इनके आपका परिचय करवाते हैं।

पहला घर

बिग बॉस का पहला घर बहुत ही सुंदर और आकर्षक है। इस घर का एक एक कोना फूलों से सजा हुआ है। घर के इंटीरियर को हल्के गुलाबी और स्काई ब्लू रंग से किया गया है। इस घर में केवल दिल वाले लोग रहेंगे।इस घर को बिग बॉस ने दिल का घर नाम दिया है।

दूसरा घर

दूसरे घर को बिग बॉस ने दिमाग का घर नाम दिया है। इस घर में वही लोग रहेंगे जो दिमाग से तेज हैं। घर का परिचय देते हुए बिग बॉस ने कहा है कि यह घर स्कूल के मॉनिटर का घर है। इस घर को नीले रंग से सजाया गया है। घर के बारे में बताते हुए बिग बॉस ने कहा कि मैं इस घर को सबसे दिमाग वाले इंसान को सौंपकर जा सकता हूं। मुझे इस घर पर रहने वाले पर बहुत विश्वास है।

End Of Feed