Bigg Boss 17: मुनव्वर फारुकी बने सलमान खान के फेवरेट, बोले- मैं चाहता हूं तुम विनर बनो..

Bigg Boss 17: टीवी का मोस्ट कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 17 जल्द ऑनएयर होने वाला है। शो में मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) की धांसू एंट्री हो गई है। मुनव्वर ने शो में आते ही सलमान के दिल में अपनी जगह बना ली है। मुनव्वर ने बिग बॉस 17 से पहले लॉकअप के विनर रह चुके हैं।

Munawar Faruqui Bb 17(credit pic: instagram)

Bigg Boss 17: सलमान खान (Salman Khan) का मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 17 कुछ ही घंटों में ऑन एयर होने वाला है। फैंस शो के प्रीमियर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मेकर्स लगातार शो के कंटेस्टेंट्स के प्रोमो शेयर कर रहे हैं। शो में टीवी और यूट्यूब के कई चहेते सितारे नजर आने वाले हैं। इस बार घर में सिंगल वर्सेज कपल्स की थीम है। मेकर्स ने मुनव्वर फारुकी की एंट्री का प्रोमो शेयर किया है। शो का प्रोमो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। फैंस मुनव्वर को पहले ही दिन से विनर बता रहे हैं।

वीडियो में मुनव्वर कावाली करते हुए दिखाई दिए। सलमान कहते हैं, अब तक तुम करते आए हो स्टैंड अप बाकी लोग वाह- वाह कहते है। सलमान कहते हैं कि कोई वाह- वाह नहीं करेगा। अगले वीकेंड में जब घर पर आऊ तो तुम कहना स्ट अप। किसी की मत करना पेन डाउन और दुआ करना कि फिनाले पर मैं करूं तुम्हारा हैनडाउन।

End Of Feed