Bigg Boss 17: एक्स बॉयफ्रेंड संग बेड शेयर करने पर ट्रोल हुईं ईशा मालवीय, यूजर्स बोले-एक साथ दो लड़के...

Bigg Boss 17: वीकेंड का वार एपिसोड में ईशा मालवीय के बॉयफ्रेंड समर्थ जुरेल की एंट्री हुई है। समर्थ को देखकर ईशा हैरान रह जाती हैं। घर में आते ही समर्थ कहते हैं कि वो ईशा के बॉयफ्रेंड है। लेकिन ईशा समर्थ को अपना बॉयफ्रेंड मानने से इंकार कर देती हैं।

Isha Malaviya bigg boss 17 (credit pic: instagram)

Bigg Boss 17: टीवी का मोस्ट कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 17 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। शो में ईशा मालवीय के बॉयफ्रेंड समर्थ जुरेल की एंट्री ने खलबली मच दी है। शो में अब तक अभिषेक और ईशा के बीच में लव एंगल दिखाया जा रहा था। अभिषेक ने घरवालों के सामने कहा था कि वो अभी भी ईशा के प्यार में हैं। वहीं, ईशा ने कहा था कि दोनों का ब्रेकअप हो गया और अब सिर्फ हम अच्छे दोस्त हैं। समर्थ के आने के बाद बिग बॉस ईशा से पूछते हैं कि आप अभिषेक या समर्थ में से किसके साथ बेड शेयर करेंगी। इस पर ईशा अभिषेक का नाम लेती हैं।

ईशा और समर्थ की क्लिप वायरल हो रही है। वीडियो में समर्थ और ईशा बैठे होते हैं। ईशा समर्थ से कहती हैं कि मुझे माफ कर दे चिंटू। वहीं, समर्थ कहते हैं कि तूने ये फैसला लिया ना। तुझे अभिषेक के साथ बेड शेयर करना है।

End Of Feed