Bigg Boss 17 की दूसरी कप्तान बनी ये हसीना, घरवालों को तरसाएगी तिनके-तिनके के लिए

Bigg Boss 17 New Captain: इस हफ्ते बिग बॉस 17 के नए कप्तान का नाम सामने आ गया है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए आखिर घर में इस बार कौन सा कंटेस्टेंट घर में राज करेगा।

Bigg Boss 17: Isha Malviya Become New Captain of the house

Bigg Boss 17 New Captain: कलर्स टीवी के मोस्ट कंट्रोवर्सिअल शो बिग बॉस 17 में इन दिनों सभी घरवाले गेम खेलने में लगे हुए हैं। जिसके चलते घर में कलेश रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। पिछले हफ्ते कंटेस्टेंट मुनव्वर फारुकी घर के पहले कप्तान बने। साथ ही उन्होंने अंकिता लोखंडे समेत कई घरवालों का जीना मुश्किल कर दिया। अब ऐसे में इस हफ्ते भी घर के नए कप्तान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए आखिर इस हफ्ते कौन घर में राज करेगा।

बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) के एक फैन पेज ने सोशल मीडिया पर शो का स्पोइलर लीक कर दिया है। रिपोर्ट्स की माने तो अब मुनव्वर के बाद ईशा मालवीय (Isha Malviya) घर की नई कप्तान बनी है। ऐसे में घर में अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) समेत कई कंटेस्टेंट की खटिया खड़ी होने वाली है। साथ ही आज के एपिसोड में ईशा और ऐश्वर्या के बीच घमासान लड़ाई होने वाली है, जिसकी वजह नॉमिनेशन है।

पिछले हफ्ते घर से खानजादी बाहर हुईं और इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नील भट्ट, ऐश्वर्या शर्मा, अंकिता लोखंडे और अनुराग डोभाल शामिल है। घर में आयशा खान की भी वाइल्डकार्ड एंट्री मेकर्स द्वारा कराइ गई है।

End Of Feed