Bigg Boss 17: एंट्री के साथ ही ईशा मालवीय के पापा ने गुल की समर्थ की बत्ती, आयशा खान को भी लिया आड़े हाथ
Bigg Boss 17 Isha Malviya Father Entry Promo Video: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 17' में इन दिनों जमकर बवाल मच रहा है। हाल ही में एक प्रोमो वीडियो रिलीज हुआ है, जिसमें ईशा मालवीय के पापा एंट्री करते नजर आए। उन्होंने समर्थ को नजरअंदाज किया, साथ ही आयशा सिंह को आड़े हाथों लिया।
ईशा मालवीय के पिता ने समर्थ और आयशा को लिया आड़े हाथों
Bigg Boss 17 Isha Malviya Father Entry Promo Video: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 17' ने सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। जैसे-जैसे शो का फिनाले नजदीक आ रहा है, इसकी टीआरपी रेटिंग भी सुधरती जा रही है। बता दें कि इन दिनों सलमान खान के बिग बॉस 17 में फैमिली वीक चल रहा है। बीते दिन मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) की बहन, मन्नारा चोपड़ा की बहन और आयशा खान के भाई ने एंट्री मारी थी। वहीं आज के एपिसोड में ईशा मालवीय के पापा कदम रखते नजर आएंगे, जिससे जुड़ा उनका एक प्रोमो वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17: विक्की जैन की हरकतों पर फूटा करण जौहर का गुस्सा, रंजना जैन की इन हरकतों से बेटे को लगाई लताड़
'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17) से जुड़े प्रोमो वीडियो में नजर आया कि घरवाले अपनी मस्ती में चूर रहते हैं और तभी ईशा मालवीय के पापा की एंट्री होती है। पिता को सामने देख ईशा मालवीय फूट-फूटकर रोने लगती हैं। ऐसे में उनके पापा भी अपनी लाडली बेटी को गले लगाते हैं। वहीं समर्थ जुरेल भी ईशा के पिता से मिलने की कोशिश करते हैं। वह उनके पैर छूते हैं और उनसे ईशा मालवीय (Isha Malviya) की मम्मी के बारे में पूछते हैं। लेकिन ईशा मालवीय के पापा उन्हें आशीर्वाद देकर नजरअंदाज कर देते हैं। ऐसे में समर्थ मुनव्वर से कहते हैं कि मुझे बहुत डर लग रहा है। समर्थ की बत्ती गुल देखकर मुनव्वर फारूकी और अभिषेक कुमार भी उनपर चुटकी लेते हैं।
ईशा के पापा ने अंकिता और आयशा को लिया आड़े हाथों
ईशा मालवीय (Isha Malviya) के पापा अपनी बेटी से कहते हैं कि गेम थोड़ा सा बचा है और तुम्हें ऐसा कौन लगता है कि न चाहते हुए भी इसकी बात माननी पड़ती है। ऐसे में ईशा, अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और विक्की जैन का नाम लेती हैं। ऐसे में ईशा मालवीय के पापा उनसे कहते हैं, "तुझे किसी की जरूरत है क्या आगे बढ़ने की। किसी की एंट्री पर वाद विवाद क्यों करना। सलमान सर ने कहा है कि इन दो लोगों से दूर रहो तो बिल्कुल दूर रहो।" ईशा मालवीय के पापा उनसे आयशा खान की एंट्री के बारे में भी पूछते हैं। इसपर वह जवाब देती हैं कि आयशा मुनव्वर के लिए आई है, जिसपर उनके पिता ने कहा, "इज्जत बनाने या मिटाने? बनाना होता तो यहां आती ही नहीं। बिल्कुल एक जैसा ही है।" बता दें कि आखिरी लाइन से ईशा के पापा का इशारा समर्थ जुरेल की ओर माना जा रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
आशना मलिक author
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी ह...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited