Bigg Boss 17: वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर धांसू एंट्री मारेगा ये K-Pop स्टार, गेम में लगाएगा विदेशी तड़का

This K-Pop Star To Enter Bigg Boss 17 As Wildcard Contestant: सलमान खान का धमाकेदार शो 'बिग बॉस 17' इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है। शो को लेकर खबर आ रही है कि इसमें अब वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट बनकर के-पॉप स्टार एंट्री मारेंगे। उनका नाम सुनने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर है।

'बिग बॉस 17' में कदम रखेंगे के-पॉप आर्टिस्ट

This K-Pop Star To Enter Bigg Boss 17 As Wildcard Contestant: सलमान खान का धमाकेदार शो 'बिग बॉस 17' इन दिनों खूब चर्चा में बना हुा है। शो के कंटेस्टेंट्स अपनी-अपनी गेम के लिए खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं, लेकिन 'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17) की टीआरपी रेटिंग बढ़ने का नाम नहीं ले रही है। वहीं अब 'बिग बॉस 17' के लिए एक और शख्स का नाम सामने आ रहा है जो वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर सलमान खान (Salman Khan) के शो में एंट्री कर सकते हैं।

'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17) में अभी तक समर्थ जुरेल और मनस्वी ममगई ने वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट बनकर एंट्री की थी। उनके बाद अंजली अरोड़ा का नाम भी शो के लिए सामने आया था। लेकिन अब खबर आ रही है कि 'बिग बॉस 17' में एक बार फिर से विदेशी तड़का लगने वाला है। दरअसल, शो में के-पॉप आर्टिस्ट अऊरा (Aoora) कदम रख सकते हैं। उनकी एंट्री के सिलसिले में बात करते हुए आउरा से जुड़े सूत्र ने कहा, "अऊरा भारतीयों के बीच बहुत लोकप्रिय हैं और बॉलीवुड के लिए अपने प्यार के लिए जाने जाते हैं। भारत और बॉलीवुड के लिए उनका प्यार असीम है और इस चीज ने उन्हें दर्शकों से भी बखूबी बांधा हुआ है। माना जा रहा है कि वह दिसंबर के पहले सप्ताह तक 'बिग बॉस 17' में कदम रख सकते हैं।"

End Of Feed