Bigg Boss 17: औरा ने Ayesha Khan को मारा थप्पड़! भड़के यूजर्स ने लगाई कोरियन सिंगर की जमकर क्लास

Bigg Boss 17: बिग बॉस के घर से औरा और आयशा खान का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में और आयशा को थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रहे हैं। आयशा का वीडियो वायरल हो रहा है।

bb 17

Aoora Slapped Ayesha Khan (credit pic: instagram)

Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 के घर में हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है। घर में आयशा खान (Ayesha Khan) और मुनव्वर फारुकी (Munwar Faruqui) का लव-हेट रिलेशनशिप चर्चा में है। वीकेंड पर सलमान खान (Salman Khan) ने आयशा की जमकर क्लास लगाई थी। इसके बाद से आयशा के तेवर बदले हुए नजर आ रहे हैं। बीते एपिसोड का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में औरा आयशा को हिट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। सिंगर के वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उनकी जमकर क्लास लगाई है।

ये भी पढ़ें- BB 17: Ankita Lokhande अपने एक्स सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फोटो देख हो गई थीं सुन्न, बोलीं- 'वो टूट गया था...'

दरअसल औरा अभिषेक से कहते हैं कि आप अपनी ड्यूटी करो। अभिषेक कहते हैं, मैंने आपको कैप्टन बनाया और आपने मुझे ही नॉमिनेट कर दिया। वहीं, आयशा कहती हैं, अपनी ड्यूटी कर लो वरना फिर से नॉमिनेट हो जाओगे। औरा आयशा के पास जाते हैं और उनका कंबल खींचकर मुंह पर फेक देते हैं। औरा का ये बिहेवियर देखकर अभिषेक और आयशा हैरान हो जाते हैं। आयशा औरा से कहती हैं, मैं ये सब लेने इस शो पर नहीं आई हूं।

औरा ने आयशा खान को मारा थप्पड़

बाद में मन्नारा औरा से पूछती हैं क्या हुआ। औरा बताते हैं कि मुझे लगा आयशा मेरे बारे में निगेटिव बोल रही हैं। इसलिए मैंने गुस्से में ऐसा किया। हालांकि औरा बाद में आयशा से माफ मांग लेते हैं। सोशल मीडिया पर औरा का हिट करने का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो को देखकर यूजर्स औरा को खरी-खोटी सुना रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited