Bigg Boss 17: सलमान खान के घर में कैद होगा ये सिंगर, घरवालों को मिलेगी कड़ी टक्कर
Karan Sehmbi in Bigg Boss 17: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के शो 'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17) को लेकर एक बार फिर चर्चा तेज हो गई है। बताया जा रहा है कि इस शो में हिस्सा लेने के लिए मशहूर सिंगर करण सेम्बी (Karan Sehmbi) का नाम सामने आ रहा है।
Salman Khan
Karan Sehmbi in Bigg Boss 17: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के फेमस रिएलिटी शो 'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17) का प्रीमियर 15 अक्टूबर से होने जा रहा है। निर्माताओं ने इस सीजन में हिस्सा लेने जा रहे सभी सेलेब्स के नाम फाइनल कर लिए हैं। बताया जा रहा है कि इस सीजन में अंकिता लोखंडे, ईशा मालवीय, अभिषेक कुमार, ऐश्वर्या शर्मा, नील भट्ट और विक्की जैन जैसे कई सेलेब्स हिस्सा लेने जा रहे हैं। अब जो रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके मुताबिक सलमान खान के घर में कैद होने के लिए मशहूर सिंगर करण सेम्बी (Karan Sehmbi) का नाम सामने आ रहा है।संबंधित खबरें
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार पंजाबी सिंगर करण सेम्बी को मेकर्स ने 'बिग बॉस 17' में हिस्सा लेने के लिए अप्रोच किया है। करण को बॉलीवुड फिल्म 'लुका छिपी' में 'फोटो' गाना गाने के लिए जाना जाता है। हालांकि करण के कॉन्ट्रैक्ट साइन करने की खबरें अभी बाकी हैं। इतना ही नहीं करण भी इन खबरों पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है।संबंधित खबरें
'बिग बॉस 16' की सफलता के बाद अब हरकोई 17वें सीजन का इंतजार कर रहा है। मेकर्स ने हाल ही में शो से कई प्रोमोज भी जारी किए हैं, जिन्हें देख फैन्स की उत्सुकता और बढ़ गई है। बता दें 'बिग बॉस 16' के विनर की ट्रॉफी एमसी स्टेन ने अपने नाम की थी। शिव ठाकरे शो के फर्स्ट रनरअप थे। इसके अलावा सलमान खान 'बिग बॉस ओटीटी 2' को भी होस्ट किया था, जिसके विनर एल्विश यादव रहे। एल्विश ने इस शो में बतौर वाइल्डकार्ड एंट्री ली थी।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Lalit Kumar author
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIO...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited