Bigg Boss 17: सलमान खान से शो से बाहर आते ही Manasvi Mamgai ने बताया इस कंटेस्टेंट को विनर, जानिए नाम
Manasvi Mamgai Reveals Winner of Bigg Boss 17: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) ने 'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17) के वीकेंड का वार पर मनस्वी ममगई (Manasvi Mamgai) को घर से बाहर कर दिया है। मनस्वी ने घर से बाहर होने के बाताया कि ये सीजन किसे जीतना चाहिए।
Manasvi Mamgai
Manasvi Mamgai Reveals Winner of Bigg Boss 17: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) का रिएलिटी शो 'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17) शुरुआत से ही चर्चा में बना हुआ है। इस सीजन में आए सेलेब्स को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। इस सीजन में सिर्फ तीन हफ्तों में ही काफी कुछ देखने को मिला गया है। मेकर्स ने शो के दूसरे हफ्ते में ही दो वाइल्ड कार्ड प्रतियोगियों की एंट्री कराई थी। मनस्वी ममगई (Manasvi Mamgai) और समर्थ जुरेल वाइल्ड कार्ड प्रतियोगी के रूप में 'बिग बॉस 17' में दाखिल हुए।संबंधित खबरें
हैरान कर देने बात यह रही कि समर्थ और मनस्वी दोनों ही पहले हफ्ते में ही नॉमिनेट भी हुए। मनस्वी को दिमाग सेक्शन के घर वालों ने नॉमिनेट किया था। बता दें सबसे कम वोट मिलने के बाद अब मेकर्स ने मनस्वी ममगई को शो से बाहर दिया गया है। शो से बाहर आने के बाद मनस्वी ममगई ने बताया कि वो किस सदस्य को विनर बनते हुए देखना चाहती हैं।संबंधित खबरें
बॉलीवुडलाइफ से बात करते हुए मनस्वी ममगई ने बताया कि 'बिग बॉस 17' के घर में जाने से पहले ही अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) को पसंद कर रही हैं। उन्हें लगता है कि सलमान खान के शो की ट्रॉफी अभिषेक कुमार ही अपने नाम करेंगे। मनस्वी ने कहा कि अभिषेक एक मजबूत प्लेयर हैं और उनके अंदर विनर क्वालिटी है। इस दौरान मनस्वी ने मुनव्वर फारुकी ने शो का सबसे गंदा खिलाड़ी बताया और मन्नारा चोपड़ा को फेक कहा। मनस्वी के एलिमिनेशन से उनके फैन्स अभी भी निराश हैं। उनका मानना है कि शो में एक्ट्रेस को एक और मौका मिलना चाहिएसंबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Lalit Kumar author
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIO...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited