Bigg Boss 17 में अदाओं से बिजली गिराने आईं प्रियंका चोपड़ा की बहन, आते ही सलमान के सामने रखी तीन ख्वाहिशें
Mannara Chopra Enters In Bigg Boss 17: सलमान खान का धमाकेदार शो 'बिग बॉस 17' का आगाज हो चुका है। इस शो की शुरुआत बेहद धमाकेदार अंदाज में हुई। वहीं प्रियंका चोपड़ा की बहन मन्नारा चोपड़ा घर की पहली कंटेस्टेंट बनीं।
Bigg Boss 17 की पहली कंटेस्टेंट बनीं मन्नारा चोपड़ा
Mannara Chopra Enters In Bigg Boss 17: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17) का आगाज हो चुका है। सलमान खान के इस शो का फैंस भी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। खास बात तो यह है कि 'बिग बॉस 17' के लिए फैंस टकटकी लगाकर बैठे थे। वहीं अब सलमान खान ने 'बिग बॉस 17' के घर में पहली एंट्री भी करा दी है। वह कोई और नहीं बल्कि 'जिद' फिल्म से सुर्खियां बटोरने वाली मन्नारा चोपड़ा (Mannara Chopra) हैं, जिन्होंने लाल साड़ी पहनकर डांस करते हुए 'बिग बॉस 17' में एंट्री की।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17: इन दो कंटेस्टेंट्स पर मेहरबान हुए बिग बॉस, घर में कदम रखते ही थमा दी कैप्टेंसी
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की बहन मन्नारा चोपड़ा (Mannara Chopra) हैं हाल ही में एक किस के कारण सुर्खियों में आ गई थीं। दरअसल, उनकी फिल्म के डायरेक्टर ने उन्हें मीडिया के सामने अचानक किस कर दिया था, जिससे वह खुद भी असहज हो गई थीं। हालांकि सलमान खान के पूछने पर मन्नारा चोपड़ा ने बताया कि उन्हें डायरेक्टर ने बच्ची समझकर किस किया था, लेकिन लोगों ने इस बात का बखेड़ा बनाकर रख दिया।
मन्नारा चोपड़ा ने आते ही सलमान खान के सामने रखी तीन ख्वाहिशें
मन्नारा चोपड़ा (Mannara Chopra) हैंने 'बिग बॉस 17' में एंट्री करने के बाद सलमान खान के सामने तीन ख्वाहिशें रखीं। उन्होंने बताया कि वह घर में नेल एक्सटेंशन कराकर आई हैं। ऐसे में उन्हें अपने नाखूनों का ख्याल रखने के लिए मदद चाहिए। मन्नारा ने बताया कि उन्हें गोलगप्पे बहुत पसंद हैं और वह चाहती हैं कि उन्हें घर में गोलगप्पे भी मिले। इसके साथ ही मन्नारा ने तीसरी ख्वाहिश बताते हुए कहा था कि उन्हें अपने आप को खूबसूरत रखना है। ऐसे में उन्हें सैलून चाहिए।
मन्नारा को बिग बॉस ने दी सौगात
मन्नारा चोपड़ा (Mannara Chopra) हैंको 'बिग बॉस' ने मनपसंद घर चुनने का मौका दिया। ऐसे में उन्होंने दिल वाला घर चुना। साथ ही पावर दी कि वह आने वाले कंटेस्टेंट्स को गाइड करेंगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें
Bigg Boss 18: रजत दलाल की हार पर एल्विश यादव ने खोली मेकर्स की पोल, वीडियो देख लोग बोले- तुम रोते रहो...
आशिकी 3 के लिए कार्तिक आर्यन ने बढ़ाए बाल, लंबी की ढाढ़ी, न्यू लुक देख फैंस हुए बेचैन
सैफ अली खान का घर में स्वागत करने लौटी करीना कपूर, चार दिन बाद बहन के घर से आई वापिस
Chhaava Motion Poster: विक्की कौशल की अंगार भरी आंखें देख खुद को नहीं रोक पायी कैटरीना कैफ, इंस्टाग्राम दिया खास रिएक्शन
पंजाब में बैन हुई 'इमरजेंसी' पर Kangana Ranaut का छलका दर्द, बोलीं 'मैं आप लोगों से केवल...'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited