Bigg Boss 17: वोटिंग ट्रेंड में मन्नारा चोपड़ा ने दिखाया दम, चौथे हफ्ते इस कंटेस्टेंट को घर भेजेंगे सलमान
Bigg Boss 17 Voting Trend: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 17' ने धूम मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। शो में बीते दिन 9 लोग घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं। वहीं अब चौथे सप्ताह से जुड़ा वोटिंग ट्रेंड भी सामने आ चुका है।
Bigg Boss 17 Voting Trend: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 17' ने पहले हफ्ते से ही टीवी पर धूम मचाई हुई है। शो धीरे-धीरे टीआरपी लिस्ट में भी ऊपर उठने लगा है। हालांकि कुछ कंटेस्टेंट्स ने लोगों के सिर में दर्द कर दिया है और वे उन्हें इंप्रेस कर पाने में भी नाकाम साबित हुए। 'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17) से बीते दिन 9 सदस्य घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं, जिसमें मन्नारा चोपड़ा (Mannara Chopra) से लेकर समर्थ जुरेल तक का नाम शामिल है। वहीं अब नॉमिनेशन से जुड़ा वोटिंग ट्रेंड भी सामने आ गया है।
'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17) में बीते दिन 9 सदस्यों पर नॉमिनेशन की गाज गिरी, जिसमें मन्नारा चोपड़ा (Mannara Chopra), अंकिता लोखंडे, अरुण श्रीकांत, ऐश्वर्या शर्मा, नील भट्ट, सनी आर्या, अनुराग डोभाल, नाविद सोले और समर्थ जुरेल शामिल हैं। मन्नारा चोपड़ा ने वोटिंग ट्रेंड में नंबर 1 पर जगह बनाकर खुद को सुरक्षित कर लिया है। वहीं अरुण श्रीकांत और सनी आर्या को भी अच्छे-खासे वोट मिले हैं। अंकिता लोखंडे और अनुराग डोभाल भी अभी डेंजर जोन से बाहर हैं।
इन तीन कंटेस्टेंट्स पर लटकी एलिमिनेशन की तलवार
'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17) के चौथे सप्ताह के नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में से तीन सदस्य इस वक्त डेंजर जोन में हैं, जिसमें नील भट्ट, नाविद सोले और समर्थ जुरेल का नाम शामिल है। वोटिंग ट्रेंड की मानें तो इस सप्ताह समर्थ जुरेल (Samarth Jurel) घर से बेघर हो सकते हैं, क्योंकि वह कम वोट मिलने के कारण आखिरी पायदान पर हैं। बता दें कि समर्थ जुरेल बीते सप्ताह भी घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए थे। हालांकि कम वोट के कारण मनस्वी ममगई को घर छोड़ना पड़ा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी ह...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited