Bigg Boss 17: आयशा से जलन में मन्नारा चोपड़ा ने पार की सारी हदें, नेशनल TV पर बोलीं- आगे-पीछे से मुनव्वर को...
Bigg Boss 17 Mannara Chopra Derogatory Comment On Ayesha Khan: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 17' में बीते दिन नॉमिनेशन प्रक्रिया हुई, जिसमें मन्नारा चोपड़ा ने आयशा खान पर कई भद्दी बातें कह डालीं। हालांकि बाद में आयशा ने भी मन्नारा चोपड़ा को खरी-खोटी सुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
मन्नारा चोपड़ा ने आयशा खान पर की भद्दी टिप्पणी
Bigg Boss 17 Mannara Chopra Derogatory Comment On Ayesha Khan: सलमान खान के चर्चित शो 'बिग बॉस 17' ने सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। शो के फिनाले में कुछ ही वक्त रह गया है, ऐसे में कंटेस्टेंट्स एक-दूजे को पछाड़ने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। बीते दिन शो में नॉमिनेशन प्रक्रिया हुई, जिसमें सभी कंटेस्टेंट्स ने अपनी-अपनी भड़ास निकाली। लेकिन इस प्रक्रिया के दौरान मन्नारा चोपड़ा (Mannara Chopra) ने आयशा खान (Ayesha Khan) को लेकर अपनी सारी हदें पार कर दीं और आयशा को भद्दी बातें कह डालीं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17: अंकिता लोखंडे ने विक्की को दी दूसरी शादी की सलाह, बोलीं- अभी तो तू सिर्फ 40 का ही है...
दरअसल, 'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17) में नॉमिनेशन प्रक्रिया के दौरान कंटेस्टेंट्स से पूछा गया कि उनकी नजर में वो कंटेस्टेंट कौन है, जो शो में रहने के लायक नहीं है। इसपर मन्नारा चोपड़ा (Mannara Chopra) ने आयशा खान का नाम लेकर बजर दबाया। मन्नारा चोपड़ा ने आयशा खान पर तंज कसते हुए लिखा, "वो ही एक है जो हमेशा मुनव्वर फारूकी की बुराइयां करने मेरे पास आती है। लेकिन हैरत तो यह है कि बाद में वह उसी के पास बातें करने और उसके नजदीक जाने की कोशिश करती है। रोज सुबह तैयार होकर घूम-घूमकर आगे-पीछे से खुद को मुनव्वर को दिकाती है। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि इसे चाहिए क्या।"
'बिग बॉस 17' में मन्नारा चोपड़ा (Mannara Chopra) की ये बातें आयशा खान को जरा भी पसंद नहीं आईं। ऐसे में उन्होंने सीधा मन्नारा चोपड़ा की परवरिश पर ही सवाल खड़े कर दिये। आयशा खान (Ayesha Khan) ने मन्नारा चोपड़ा को करारा जवाब देते हुए कहा, "इससे पता लगता है कि तुम कहां से आई हो। तुमने हमेशा ही मेरे बारे में ऐसी बातें कही हैं और अब ज्यादा हो गया है। अगर मैं बोलना शुरू करूंगी तो तुम रह नहीं पाओगी मन्नारा।" आयशा खान की बातें सुनने के बाद मन्नारा चोपड़ा ने उन्हें सॉरी कहा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें
Bigg Boss 18: रजत दलाल की हार पर एल्विश यादव ने खोली मेकर्स की पोल, वीडियो देख लोग बोले- तुम रोते रहो...
आशिकी 3 के लिए कार्तिक आर्यन ने बढ़ाए बाल, लंबी की ढाढ़ी, न्यू लुक देख फैंस हुए बेचैन
सैफ अली खान का घर में स्वागत करने लौटी करीना कपूर, चार दिन बाद बहन के घर से आई वापिस
Chhaava Motion Poster: विक्की कौशल की अंगार भरी आंखें देख खुद को नहीं रोक पायी कैटरीना कैफ, इंस्टाग्राम दिया खास रिएक्शन
पंजाब में बैन हुई 'इमरजेंसी' पर Kangana Ranaut का छलका दर्द, बोलीं 'मैं आप लोगों से केवल...'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited