BB 17 First Week Nomination: इन 3 कंटेस्टेंट्स पर लटकी नॉमिनेशन की तलवार, पहले हफ्ते में कट सकता है पत्ता

Bigg Boss 17 First Week Nomination: सलमान खान का धमाकेदार शो 'बिग बॉस 17' शुरू हो चुका है और सभी सितारों ने अपनी गेम भी शुरू कर दी है। हैरत की बात तो यह है कि पहले हफ्ते में ही तीन कंटेस्टेंट्स पर घर से बेघर होने की तलवार लटकी है।

Bigg Boss 17: पहले हफ्ते में नॉमिनेट हुए ये सितारे

Bigg Boss 17 First Week Nomination: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 17' ने लोगों का दिल जीतना शुरू कर दिया है। जहां कुछ कंटेस्टेंट्स उन्हें खूब पसंद आ रहे हैं तो वहीं कुछ को खुद दर्शकों ने ही 'फेक' का टैग दे दिया है। 'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17) की शुरुआत हुई ही थी कि घर के तीन सदस्यों पर बेघर होने की तलवार लटक रही है। इस लिस्ट में जहां पहले मन्नारा चोपड़ा का नाम था तो वहीं अब दो लोग और जुड़ चुके हैं।

'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17) के तीनों घर 'दिल, दिमाग और दम' में से एक-एक कंटेस्टेंट को बेघर करने के लिए नॉमिनेट किया गया है। 'बिग बॉस' के फैनपेज की मानें तो जहां दिल से मन्नारा चोपड़ा (Mannara Chopra) को नॉमिनेट किया गया है तो वहीं दिमाग वाले घर से नाविद सोले को बेघर करने के लिए निशाना बनाया गया है। इससे इतर दम वाले घर से अभिषेक कुमार को बेघर करने के लिए नॉमिनेट किया गया है।। हालांकि नाविद सोले के नॉमिनेशन पर अभी आधिकारिक तौर से मुहर लगनी बाकी है।

End Of Feed