होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Bigg Boss 17: मीडिया वालों ने छोड़ कंटेस्टेंट पर तीखे सवालों के तीर, एक-एक का किया पर्दाफाश

Bigg Boss 17 Media Conference: हाल ही में कलर्स टीवी के मसालेदार शो बिग बॉस 17 को और भी तीखा करने के लिए मीडिया ने घर में एंट्री लो। ऐसे में उनके सवालों से कोई भी कंटेस्टेंट बच नहीं सका देखिये प्रोमो इस खास रिपोर्ट में।

Bigg Boss 17 Media Conference PromoBigg Boss 17 Media Conference PromoBigg Boss 17 Media Conference Promo
Bigg Boss 17 Media Conference Promo

Bigg Boss 17 Media Conference: कलर्स टीवी के कंट्रोवर्सिअल शो बिग बॉस 17 में हर सीजन की तरह इस बार भी वीकेंड का वार में सलमान खान ने कंटेस्टेंट की हेकड़ी निकाली। लेकिन इस बार सिर्फ कंटेस्टेंट नहीं बल्कि उनके परिवार वालों को भी भाईजान के तीखे सवालो का सामना करना पड़ा। ऐसे में अब घरवालों को मीडिया के तीखे सवालों का सामना करना पड़ा, जिसका प्रोमो हल ही में रिलीज हुआ है।

बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) के मेकर्स ने एक नया प्रोमो रिलीज किया है जिसमें घर के सदस्य मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे हैं कॉन्फ्रेंस एपिसोड में। प्रोमो के शुरुआत में दिखाया गया कि एक मीडिया कर्मी विक्की जैन (Vicky Jain) से पूछते हैं कि आप को किस चीज का घमंड है कोयले की खदान होने का या अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) के पति होने का। जिसपर विक्की जवाब देते हैं की मुझे दोनों चीजों पर घमंड है, सिर्फ यही नहीं मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) से भी सवाल पूछे गए लड़कियों को लेकर।

End Of Feed