Bigg Boss 17: मुनव्वर संग नाम जुड़ने पर भड़कीं मन्रारा चोपड़ा, बोलीं- मुझे भाभी क्यों बोल रहे हैं...

Bigg Boss 17: बिग बॉस के घर में मुनव्वर फारुकी और मन्नारा चोपड़ा के बीच में चीजें ठीक नहीं चल रही हैं। घरवाले दोनों की दोस्ती को रोमांटिक लव एंगल देते हुए मन्नारा से मजाक करते हैं। इस वजह से मन्नारा और मुनव्वर में झगड़ा हो जाता है।

Munawar- Mannara (credit pic: instagram)

Bigg Boss 17: सलमान खान (Salman Khan) का शो बिग बॉस 17 टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर रहता है। शो में कंटेस्टेंट्स पहले ही दिन से दर्शकों को भरपूर एंटरटेन कर रहे हैं। शो में मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) और मन्नारा चोपड़ा (Mannara Chopra) की बॉन्डिंग दर्शकों को बेहद पसंद आ रही हैं। शो में दोनों के बीच चलते फन बैंटर को दर्शकों एन्जॉय करते हैं। लेकिन कुछ समय से दोनों के बीच चीजें ठीक नहीं चल रही हैं।

बीते एपिसोड में मुनव्वर और मन्नारा के बीच में जमकर बहस हुई। घरवाले मन्नारा को भाभी कहकर बुलाते हैं। इस बात से वो गुस्सा हो जाती है। मन्नारा मुनव्वर से कहती हैं उन्हें उनके लिए कोई फीलिंग्स नहीं है। मुनव्वर भी कहते हैं कि वो उन्हें घर में अपना सबसे अच्छा दोस्त मानते हैं।

मुनव्वर -मन्नारा में हुआ झगड़ा

मन्नारा मुनव्वर से कहती हैं कि लोग जिस तरह से मेरा मजाक उड़ा रहे हैं और मुझे भाभी कह रहे हैं। ये सब मुझे बिल्कुल अच्छी नहीं लग रहा है। मन्नारा कहती हैं, तुम्हारे दोस्त मुझे भाभी कह रहे हैं। मुझे ये सब पसंद नहीं आ रहा है। उन लोगों से कहो इस तरह से ना बोले। यहां चारों तरफ कैमरा है और मैं नहीं चाहती हूं कि लोग ऐसा कुछ भी सोचे। हम सिर्फ अच्छे दोस्त हैं और इससे ज्यादा कुछ नहीं। मुनव्वर कहती हैं, मैं जानता हूं कि हम दोस्त है। मैंने हमेशा तुम्हें अपना दोस्ता माना है। अगर तुम्हें लोगों का मजाक पसंद नहीं आ रहा है तो तुम उनसे सीधा कहो।

End Of Feed