Bigg Boss 17: घर में आते ही मुनव्वर फारुकी- मन्नारा चोपड़ा में हुईं तीखी बहस, ऐश्वर्या शर्मा को बिग बॉस ने लगाई फटकार
Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 का धमाकेदार सीजन ऑनएयर हो चुका है। घर में आते ही मुनव्वर और मन्नारा के बीच बहस देखने को मिली। बिग बॉस के कन्फेशन रूम में दोनों के बीच छोटी सी बात को लेकर तीखी नोकझोंक देखने को मिली।
Munawar- Mannara (Credit pic: instagram)
Bigg Boss 17: टीवी का मोस्ट कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 17 शुरू हो गया है। घर में सबसे पहले मन्नारा चोपड़ा की एंट्री हुई है। घर में आते ही मुनव्वर फारुकी और मन्नारा के बीच पंगा देखने को मिला है। बिग बॉस ने घर में आते ही मन्नारा से कहा था कि आपको सभी घरवालों के बताना होगा कि उन्हें अपना मकान नंबर चुनना होगा। लेकिन मुनव्वर मन्नारा की बातों पर भरोसा नहीं करते हैं। इस बात को लेकर बिग बॉस दोनों को कन्फेशन रूम में बुलाते हैं।
ये भी पढ़ें- द कपिल शर्मा फेम Sugandha Mishra जल्द बनने वाली हैं मां, शादी के 2 साल बाद घर में आएगा नन्हा मेहमान
घर में आते ही मुनव्वर और मन्नारा में हुईं नोकझोंक
कन्फेशन रूम में मन्नारा और मुनव्वर के बीच में नोकझोंक होते हुए दिखाई देती हैं। दोनों अपनी-अपनी बात रखते हुए नजर आते हैं। बिग बॉस मन्नारा से पूछते हैं कि ऐसा क्यों है कि कोई आप पर भरोसा नहीं कर रहा है। हालांकि मन्नारा अपनी बातें रखती हैं। वहीं, मुनव्वर कहते हैं मैंने सबको मना किया था।
वहीं, बिग बॉस ऐश्वर्या को फटकार लगाते हैं कि आपको बाहर की बातें नहीं करनी हैं। दरअसल ऐश्वर्या बताती हैं कि मुझे खतरों के खिलाड़ी 13 में ही ये शो ऑफर हुआ था। इस बात पर बिग बॉस ऐश्वर्या से कहते हैं कि वर्तमान जीना चाहिए। भूत में जीने का कोई फायदा नहीं है। घर में मौजूद कंटेस्टेंट्स अपने लिए घर का चुनाव करते हैं। घर के चुनाव के दौरान ऐश्वर्या और नील में सहमति नहीं बनते हुए नजर आती हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें
Dhoom Dhaam Poster: अखबार में निकला यामी गौतम की शादी का विज्ञापन, 'धूम धाम' से दूल्हा ढूंढ रही है एक्ट्रेस
Bigg Boss 18 Grand Finale Voting Online: पसंदीदा शख्स को जिताने के लिए कस लें कमर, भर-भरकर वोट देकर दिलाएं ट्रॉफी
हॉस्पिटल बेड से सामने आई सैफ अली खान की तस्वीरें, करीना कपूर कर रही है पति की सेवा!! जानें असलियत
Anupama की गिरती TRP से उड़ गई है रूपाली गांगुली और प्रोड्यूसर राजन शाही की नींद? अब इस एक्टर ने बताया सच
सैफ अली खान को कल मिल जाएगी छुट्टी, परिवार ने अस्पताल से की कोई भी डिटेल शेयर न करने की गुजारिश
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited