Bigg Boss 17: मुनव्वर फारूकी को आई अपने 5 साल के बेटे की याद, नील भट्ट के सामने निकले आंसू
Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 में मुनव्वर फारुकी अपने परिवार और समझदारी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। उन्हें सीजन 17 के कुछ सबसे मजबूत कंटेस्टेंट्स में से एक माना जा रहा है। इस बीच अब मुनव्वर ने अपने परिवार को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। आइए इसपर एक नजर डालते हैं।
Munawar Faruqui Crying for son
Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 में मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) अपने परिवार और समझदारी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। उन्हें सीजन 17 के कुछ सबसे मजबूत कंटेस्टेंट्स में से एक माना जा रहा है। इस बीच अब मुनव्वर ने अपने परिवार को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। बिग बॉस के इस सीजन में हमेशा की तरह ही इस बार भी कंटेस्टेंट बिना किसी वजह से लड़ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसे भी कंटेस्टेंट हैं, जिन्हें अभी तक गेम ही समझ में नहीं आया है। हालांकि सीजन की शुरुआत से ही कुछ कंटेस्टेंट को मजबूत बनाया जा रहा है, इन्ही में से एक मुनव्वर फारूकी भी हैं। वह काफी सुलझे हुए लग रहे हैं। वह कई मौकों पर दूसरों को राय देते हुए भी नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 17: बिग बॉस ने लगाई अनुराग डोभाल को लताड़, कहा 'यूट्यूबर वर्सेज टीवी कराना चाहतें हैं कंटेस्टेंट'...
इसी के साथ ही उन्हें एंटरटेनमेंट का भी फुल डोज माना जा रहा है। अब वह अपने बेटे की वजह से इमोशनल होते नजर आ रहे हैं। बिग बॉस के नए प्रोमो में मुनव्वर को इमोशनल होता देख फैंस भी हैरान रह गए हैं। आइए इसपर एक नजर डालते हैं।
रो पड़े मुनव्वर फारूकी
मुनव्वर ने नील से बात करते हुए कहा, 'मेरा एक बेटा है 5 साल का, अब वो मेरे साथ रहता है। मुझे पता चला कि मैं जिंदगी में क्या मिस कर रहा था, अब जब मैं बिग बॉस में आया तो मुझे रियलाइज हुआ कि मुझे उसकी याद आ रही है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
माधव शर्मा author
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited