Bigg Boss 17: नाबालिग को प्यार में फंसा बैठे थे मुनव्वर! मन्नारा के कान भरते हुए अनुराग ने लगाए गलत इल्जाम

Bigg Boss 17 Munawar Faruqui Dating Underage Girl: सलमान खान का धमाकेदार शो 'बिग बॉस 17' इन दिनों खूब सुर्खियों में बना हुआ है। बीते दिन के एपिसोड में अनुराग डोभाल ने मुनव्वर फारूकी पर कई इल्जाम लगाए, साथ ही यह भी कहा कि वह एक नाबालिग लड़की को डेट कर रे हैं।

Bigg Boss 17 में अनुराग ने फैलाईं मुनव्वर के खिलाफ गलत बातें

Bigg Boss 17 में अनुराग ने फैलाईं मुनव्वर के खिलाफ गलत बातें

Bigg Boss 17 Munawar Faruqui Dating Underage Girl: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 17' ने सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। शो धीरे-धीरे टीआरपी लिस्ट में भी नंबर 1 पर आने की कोशिश कर रहा है। माना जा रहा है कि 'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17) जल्द ही अनुपमा को भी पछाड़ देगा। 'बिग बॉस 17' में कंटेस्टेंट्स एक-दूजे को नीचा दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं, साथ ही जमकर दूसरों के बारे में चुगली भी करते हैं। बीती रात अनुराग डोभाल मन्नारा चोपड़ा (Mannara Chopra) से मुनव्वर फारूकी (Muawar Faruqui) की चुगली करते दिखाई दिये। यहां तक कि उन्होंने मुनव्वर पर कई इल्जाम भी लगाए।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17: अंकिता-विक्की की इस हरकत पर फूटा बिग बॉस का गुस्सा, घरवालों के सामने सुनाई कड़ी सजा

दरअसल, 'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17) के एक टास्क में घर में मौजूद महिलाओं से उस इंसान को चुनने के लिए कहा गया, जो उन्हें उनके टाइप का लगता है। ऐसे में मन्नारा चोपड़ा ने मुनव्वर फारूकी (Muawar Faruqui) को चुनकर बाकियों को रिजेक्ट कर दिया। मन्नारा चोपड़ा की इस बात पर सबने उन्हें 'भाभी' कहना शुरू कर दिया। खानजादी ने तो मुनव्वर और मन्नारा को यह कहकर भी ताना मारा कि एक भाभी यहां है और एक भाभी बाहर है। 'बिग बॉस 17' से मेहमानों के जाने के बाद अनुराग डोभाल ने मन्नारा चोपड़ा से मुनव्वर फारूकी की बातें करनी शुरू कर दीं।

'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17) में अनुराग डोभाल ने मन्नारा चोपड़ा से मुनव्वर फारूकी (Muawar Faruqui) की चुगली करते हुए कहा कि वह जिस शो में थे, वहां उन्होंने एक गर्लफ्रेंड बना ली थी। अनुराग ने मन्नारा के कान भरते हुए कहा, "जिस शो में था, उसमें उसकी गर्लफ्रेंड थी। तब वो नाबालिग थी, अब वो बालिग हुई है।" अनुराग की इस बात पर मन्नारा हैरान रह गईं। इसके साथ ही अनुराग डोभाल ने मुनव्वर फारूकी के तलाक और उनके बच्चे पर भी कमेंट किया। अनुराग की इस हरकत पर लोगों ने नाराजगी जाहिर की, साथ ही मुनव्वर फारूकी के बारे में गलत बातें फैलाने के लिए उन्हें जमकर ट्रोल भी किया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशना मलिक author

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited